ये है वो फल, जिसमें नहीं होते बीज और छिलका, जानें इसका नाम
By Uma Sharma
Chandrayaan-3 Video: चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने के बाद चंद्रयान-3 का रोवर ‘प्रज्ञान’ वहां अपने काम में जुटा हुआ है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) ने अभी अपने ट्विटर हैंडिल पर बताया कि लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ वहां किस तरह से खोज-बीन में संलग्न हैं. ‘प्रज्ञान’ का एक नया वीडियो सामने आया है, उस वीडियो में ‘प्रज्ञान’ चांद की सतह पर किसी नटखट बच्चे की तरह नजर आ रहा है.
इस 24 सेकंड के वीडियो को देखकर आप खुद ये बात मान लेंगे कि चांद पर ‘प्रज्ञान’ ऐसा लग रहा है जैसे कोई बच्चा अठखेलियां कर रहा हो. वीडियो में ‘प्रज्ञान’ गोल-गोल घूमता नजर आ रहा है. कई वैज्ञानिकों ने कहा कि चंदा मामा की गोद में जाकर ‘प्रज्ञान’ मस्ती कर रहा है. बता दें कि उसने वहां से कई अहम जानकारियां धरती पर भेजी हैं. वहीं, ताजा वीडियो में उसके मस्ती भरे अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में ISRO ने लिखा, ‘सुरक्षित रास्ते की तलाश में रोवर को रोटेट किया गया. रोवर के घूमने का वीडियो लैंडर के कैमरा से बनाया गया है. ऐसा लगता है जैसे कोई बच्चा चंदामामा के आंगन में अठखेलियां कर रहा हो और मां उसको प्यार से देख रही हो. है ना? ‘
चंद्रयान-3 के लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ अब तक चांद पर कई तत्वों और गैंसों के बारे में पता लगा चुके हैं. ‘प्रज्ञान’ पर लगे एक अन्य उपकरण ने एक अलग तकनीक का इस्तेमाल करके चांद के इलाके में गंधक (सल्फर) की मौजूदगी की पुष्टि की. ISRO ने कहा कि अल्फा पार्टिकल एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोप (एपीएक्सएस) नाम के डिवाइस ने चंद्रमा पर गंधक के साथ-साथ अन्य छोटे तत्वों का भी पता लगाया है. वहीं, चांद पर ऑक्सीजन का भी पता लगाया गया है.
— भारत एक्सप्रेस
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया…
सीएम योगी ने रैली में कहा, सपा कार्यकाल में सिर्फ सैफई परिवार और बड़े-बड़े माफिया…
1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में क्रेडिट और डिपॉजिट वृद्धि दर दोनों समान रही…
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गृह मंत्री…
रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अमेरिका के एक बेहद प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे…
1857 की क्रांति के समय रोटी से जुड़ा आंदोलन भी हुआ था, जिसने अंग्रेजों को…