सीओ सदर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने दी जानकारी (फोटो सोशल मीडिया)
Jalaun News: उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद लड़कियों से छेड़छाड़ व हमला किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आज जालौन जिले में एक शख्स ने 16 साल की किशोरी से बर्बरता की. उसने किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ (डीजल) डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं किशोरी के घरवालों का कहना है कि शख्स की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन तब पुलिस ने एक्शन नहीं लिया.
बहरहाल, अब पुलिस कह रही है कि आरोपी युवक को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. रूह को कंपा देने वाला यह मामला जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुहाना का है. जहां 16 साल की एक लड़की को 35 साल का शख्स तंग करता था. लड़की ने विरोध किया तो उसने ज्वलनशील पदार्थ (डीजल) डालकर लड़की को जला दिया. पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को बताया गया, “शख्स का नाम मुन्ना राजपूत है, जो उनकी बेटी को पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था.” आऱोप है कि पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. इसलिए उसका दुस्साहस और बढ़ गया.
पीड़ित पक्ष के मुताबिक, लड़की जब खेत में जा रही थी, तब मुन्ना आ धमका. उसने छेड़खानी शुरू कर दी. उसके बाद लड़की के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. लड़की के परिजनों ने बताया कि बेटी को उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया है.
सीओ सदर बोले- दोनों परिवारों में विवाद है
इस प्रकरण पर सीओ सदर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने मीडिया को बयान दिया, कि यह पूरा मामला आपसी विवाद का है. त्रिपाठी बोले- दोनों परिवारों के बीच आपस में विवाद चल रहा है. दोनों परिवार एक-दूसरे के आमने-सामने रहते हैं. एक पक्ष ने बताया कि युवक ने अपने मुंह में डीजल भरकर किशोरी के ऊपर फेंका और उसे झुलसा दिया. किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.