Bharat Express

‘ममता बनर्जी को सत्ता से नहीं हटाया गया तो पश्चिम बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा’, कोलकाता रेप-मर्डर के विरोध में मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा बयान

Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना के विरोध में देशभर में डॉक्टरों के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है. ममता सरकार सवालों के घेरे में है. भाजपाई नेता उन पर जुबानी वार कर रहे हैं.

giriraj singh bjp

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Kolkata Doctor Rape Murder Case : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना के विरोध में देशभर के रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल कर रहे हैं. बंगाल में विपक्षी दल भाजपा के नेता रेप-मर्डर के दोषियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहां हजारों लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी खुद सड़क पर उतरीं. उनकी सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर करारा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली में कहा, “यह बड़ी अजीब बात है और मुझे आश्चर्य होता है, कि मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) स्वास्थ्य मंत्री हैं, कानून और व्यवस्था उनके हाथ में है और वे सत्ता में हैं…अगर वे इसे संभाल नहीं सकतीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आगे बोले, “अगर उन्हें (ममता बनर्जी) सत्ता से नहीं हटाया गया तो पश्चिम बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा.”

Kolkata Doctor Rape-Murder Case
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग

सुप्रीम कोर्ट 20 अगस्त को सुनवाई करेगा

बता दें कि आज कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर की घटना पर आज सुप्रीम कोर्ट ने रविवार (18 अगस्त) को खुद नोटिस लिया. वकीलों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में अब 20 अगस्त को सुबह 10.30 बजे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. बेंच में CJI के अलावा जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा रहेंगे.

गिरफ्त में आरोपी, CBI करवा रही उसका टेस्ट

इस पूरी घटना की जांच सरकार ने CBI को सौंप दी थी. मामले की जांच कर रही CBI ने बताया कि पकड़े गए आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जा रहा है. सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) से मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की 5 मेंबर्स की टीम यह टेस्ट कर रही है. इस टेस्ट से पता चल सकता है कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में अंजाम दिए गए जघन्य अपराध को लेकर आरोपी की क्या मानसिकता थी.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read