द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल, 2023 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन
Ladakh News: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने आज द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल THFF 2023 के बहुप्रतीक्षित दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान सिंधु संस्कृति केंद्र में सीईसी लेह ताशी ग्यालसन, सलाहकार लद्दाख डॉ. पवन कोटवाल, आयुक्त सचिव पद्मा एंगमो, यूटी प्रशासन के सचिव, जिला अधिकारी और लद्दाख फिल्म इंडस्ट्री के सदस्य मौजूद रहे.
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) की ओर से बताया गया कि लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी) लेह के सहयोग से आयोजित 5दिवसीय कार्यक्रम नेटफ्लिक्स इंडिया के ‘जाने जान’ की स्क्रीनिंग के साथ शुरू हुआ. जो कि करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अभिनीत सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित और लद्दाखी लघु फिल्म, ‘लास्ट डेज़ ऑफ समर’, लद्दाखी फिल्म निर्माता स्टेंज़िन टैंकोंग द्वारा निर्देशित है.
यह भी पढ़िए: “विदेश दौरे का एजेंडा पूछते ही कैंसिल हो गया सीएम का दौरा”, आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर बोला हमला
उपराज्यपाल ने THFF 2023 के हिस्से के रूप में फिल्म निर्माता/फोटोग्राफर अचल मिश्रा द्वारा आयोजित फोटोग्राफी कार्यशाला की तस्वीरों को प्रदर्शित करने वाले स्टालों का दौरा किया. जहां सभा को संबोधित करते हुए, उपराज्यपाल ने लद्दाख में इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन पर खुशी व्यक्त की और प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर, सितंबर महीने में आयोजित होने वाले लद्दाख के त्योहारों के कैलेंडर, “कार्निवल ऑफ लद्दाख” का भी अनावरण किया गया. आयुक्त सचिव पद्मा एंग्मो ने अपने भाषण में 2021 में अपने पहले संस्करण के बाद से द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल की यात्रा के बारे में बात की.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.