Bharat Express

Lok Sabha Elections 2024: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद BJP जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची, बनाया ये प्लान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए हैं.

loksabha elections

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाई रणनीति

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत के बाद पार्टी ने खास रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने भी आज पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र देंगे. सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से बीजेपी अपने उम्मीदारों की लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी ने अपनी यह रणनीति विधानसभा चुनावों के दौरान भी अपनाई थी. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदारों की सूची जारी करने के साथ ही अपनी तैयारियां का पहला कदम रख देगी

जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नया नारा भी तैयार कर लिया है. यह नारा है- ”सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं.”

जनवरी के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकती है सूची

गौरतलब है कि पार्टी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव से काफी समय पहले ही अपने प्रत्याशियों की सूची को जारी करना शुरू कर दिया था. तीन राज्यों में परचम लहराने के बाद पार्टी एक बार फिर इसी रणनीति को अपना सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी राम मंदिर के उद्घाटन के बाद जनवरी के आखिरी हफ्ते में पहली सूची जारी कर सकती है. बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का काफी भव्य और शाही तरीके से उद्घाटन किया जाएगा. पार्टी का ऐसा मानना है कि चुनाव में पहले उम्मीदवारों की सूची जारी करने से उनको प्रचार का ज्यादा मौका मिल जाता है. इससे चुनाव में फायद हो सकता है.

दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की हो रही बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को मद्देनजर दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए हैं. इसके अलावा मीटिंग में निर्वाचित प्रतिनिधि प्रशिक्षण, विस्तार योजना, कॉल सेंटर और मोर्चा के गतिविधियों पर भी मंथन होगा.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest