Bharat Express

हमने 6 साल में 6 लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी, नागरिकों के साथ भेदभाव करना सबसे बड़ा पाप, बोले – CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया.

CM YOGI

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो फाइल)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2021 से 2023 के बीच में 21 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार ने संपन्न कराएं हैं. जिसमें लगभग 55000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त अधिकारियों को वर्तमान सरकार की कार्यशैली के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेशभर से जुड़ी हुई समस्याएं अलग-अलग रूप में आपके पास आएगी और जिसमें आपका प्रयास होना चाहिए एक फाइल एक टेबल पर 3 दिन से ज्यादा न रहे.

जो सरकारे प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में रोकती थी जनता ने उनको सबक सिखाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि नागरिकों के साथ शासन की योजनाओं और नौकरियों में भेदभाव करना सबसे बड़ा पाप है , जो सरकारे प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में रोकती थी जनता ने उनको सबक सिखाया है. हमारी सरकार ने व्यवस्था बनाई है कि चयन प्रक्रिया से लेकर नियुक्ति प्रक्रिया तक किसी भी अभ्यर्थी के साथ कोई भेदभाव न हो. पिछले 6 वर्ष में 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में हमारी सरकार सफल रही है और आज उत्तर प्रदेश की नियुक्ति प्रक्रिया पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.

प्रदेश में कम हुई बेरोजगारी दर

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 19 फ़ीसदी से ज्यादा थी लेकिन पिछले 6 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगारी दर कम हुई है. 2 करोड़ से अधिक युवाओं को हमने स्वरोजगार के साथ जोड़ा है. हमारी सरकार शिक्षा आयोग बनाने जा रही है.

510 नव नियुक्त अधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में 199 समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सचिवालय प्रशासन विभाग , 183 कनिष्ठ सहायक परिवहन विभाग एवं 128 कनिष्ठ सहायक निर्वाचन विभाग को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. वर्ष 2022 से चल रहे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत 8 महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने 10वा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए गए है. उत्तर प्रदेश में अब तक सरकार 21500 ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर चुकी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read