देश

“PM मोदी को 29 कमल की माला पहनाएंगे”, CM शिवराज ने लाडली बहनों को किया संबोधित, बोले- हर संकल्प को पूरा करेंगे

Bhopal: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली एतिहासिक जीत को मैं प्रदेश की जनता के चरणों में समर्पित करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को 48.6% वोट मिला है। इतना वोट इतिहास में कभी नहीं मिला। सचमुच में यह अद्भुत है, बहनें कह रही हैं भैया हम जीत गए और मेरी बहनों मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसा चमत्कार हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमूदाय से कहा कि, मैं वचन देता हूँ कि, भाजपा की सरकार अपने हर संकल्प को पूरा करेगी।

अब हमारा लक्ष्य मिशन-29

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के बाद अब हमारा लक्ष्य है मिशन-29। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है। उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव में मैंने 20 से 22 घंटे काम किया है और अब दोगुनी उर्जा के साथ लोकसभा चुनाव के लिए काम करेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, नरेन्द्र मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि, इस बार छिंदवाड़ा की सभी सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा को विजयी बनाकर छिंदवाड़ा में भी सुंदर सा कमल खिलाना है।

भारत को विश्वगुरु बनाने आयें हैं मोदी जी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि, जब-जब धर्म की हानि होगी, अधर्म बढ़ेगा पाप और अनाचार बढ़ेगा, तब तब धर्म की रक्षा के लिए अधर्म के नाश के लिए सज्जनों के उद्धार के लिए दुष्टों के संहार के लिए मैं बार-बार इस धरती पर अवतार लूंगा। आज मैं हृदय से कह रहा हूं भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए ही परमात्मा की इच्छा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस धरती पर आगमन हुआ है। साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी जी के आने के बाद विश्व पटल पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। इसका छोटा सा उदाहरण है कि, जब रूस और यूक्रेन का युध्द चल रहा था, उस समय भारत के बच्चे वहां फंसे हुए थे। प्रधानमंत्री जी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की और कहा कि, हमारे बच्चे जब भारत का झंडा लेकर निकलेंगे तो युध्द बंद हो जाए और बच्चे भारत का झंडा लेकर निकले युध्द बंद हुआ और उनके पीछे-पीछे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बच्चे भी सुरक्षित निकल आए।

मोदी जी हैं तो सब कुछ मुमकिन है

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेसी कहते थे कि, राममंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन अब तारीख भी तय हो गई है 22 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्तिथि में अयोध्या में भगवान राम के दिव्य और भव्य मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी। लोग कहते थे कि, यह कभी नहीं हो सकता है लेकिन मोदी है तो सब कुछ मुमकीन है।

भैया और मामा से बड़ा कोई पद नहीं

सीएम शिवराज ने कहा कि, जब मैं हवाई पट्टी से आ रहा था तो लाड़ली बहनें हाथ में तख्तियां लेकर खड़ी थीं और कह रहीं थी कि, भैया हम जीत गए। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में मेरी 1 करोड़ 32 लाख से भी ज्यादा लाड़ली बहनें हैं। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि, मेरी इतनी बहनें हैं। लाड़ली बहने मुझे भैया कहती हैं और लाखों भांजे-भांजियां मुझे मामा कहते हैं। मेरे लिए भैया और मामा से बड़ा कोई पद नहीं है इस पद के आगे दुनिया के पद बेकार हैं।

भाजपा हर संकल्प को पूरा करेगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन में उपस्थित आमजन, कार्यकर्ताओं और लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि, एक-एक संकल्प पूरा किया जाएगा। संकल्प पत्र में लिखी हुई एक-एक बात हमारे लिए भगवान का दिया हुआ संकल्प है और मैं आपको वचन देता हूं कि भाजपा की सरकार दिए हुए हर एक संकल्प को पूरा करेगी। प्रत्येक परिवार एक रोजगार का लक्ष्य हमको पूरा करना है। उन्होंने कहा कि, लाड़ली बहनाओ चिंता मत करना 10 तारीख फिर आने वाली है, पहले 1 हजार से 1250 किए और बाद में इस राशि को 3000 रूपए तक किया जाएगा। वहीं अब लाड़ली बहना के बाद बहनों को लखपति बनाने का अभियान शुरू किया जाएगा। हर बहन की प्रति माह आमदनी 10 हजार रूपए से ज्यादा करना है मतलब सालाना 1 लाख से ज्यादा की आय बहनों की करना है। भाजपा सरकार एक-एक संकल्प पूरा करेगी।

मिशन-29 का दिलाया संकल्प

ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचें। कार्यक्रम से पूर्व सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों के पैर पखारे और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं लाड़ली बहनों ने भी सीएम शिवराज को तिलक लगाकर, आरती उतारकर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ता के घर भोजन भी किया। सम्मेलन के दौरान शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा और प्रदेश की जनता को मिशन 29 का संकल्प दिलाते हुए कहा कि, आज से हम मिशन-29 शुरू कर रहे हैं, इसका मतलब है लोकसभा की 29 की 29 सीटों पर कमल खिलाना है और फिर से मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

बरात लेकर पहुंचे दूल्हे पर इस वजह से भड़के दुल्हन वाले, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

एक शख्स की दो बेटियों की शादी एक ही साथ थी और दुल्हन पक्ष ने…

54 mins ago

संसद में पास किए गए तीन आपराधिक कानूनों को चुनौती देने वाली याचिका Supreme Court ने की खारिज

याचिका में आरोप लगाया गया था कि इन तीन कानूनों पर संसद में बहस नहीं…

1 hour ago

Election 2024: वोट डालने के बाद पत्रकारों पर क्यों नाराज हो गए Dharmendra, बोले- जो बुलवाना चाहते हो…

यह घटना तब हुई जब धर्मेंद्र वोट डालकर लौट रहे थे. भाजपा सांसद और धर्मेंद्र…

1 hour ago

Lok Sabha Election 2024: अक्षय कुमार से लेकर फरहान अख्तर तक, मतदान करने पहुंचे ये फिल्मी सितारे, लाइन में लगकर डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. मुंबई में…

2 hours ago