Bharat Express

MP Elections: चुनाव में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी AIMIM, इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, असदुद्दीन ओवैसी ने चल दिया ये बड़ा दांव

MP Election News: ओवैसी की पार्टी के मैदान में उतरने के चलते मुस्लिम वोट बिखर सकता है और कांग्रेस को इससे नुकसान हो सकता है. क्योंकि इन दो सीटों पर कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता है.

Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

MP Elections 2023: मध्यप्रदेश के चुनाव में अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  की पार्टी (AIMIM) भी कूद चुकी है. उसने अब तक 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. जिसमें से 2 सीट तो मुस्लिम बहुल इलाके से आती हैं. ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ओवैसी की पार्टी के मैदान में उतरने के चलते मुस्लिम वोट बिखर सकता है और कांग्रेस को इससे नुकसान हो सकता है. क्योंकि इन दो सीटों पर कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता है. ऐसे में कांग्रेस के वोट कट सकते हैं. प्रदेश की बुरहानपुर विधानसभा सीट और जबलपुर पूर्व विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं.

बता दें कि जबलपुर पूर्व सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जहां से AIMIM ने गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर को उतारा है, तो बुरहानपुर सीट से नफीस मंशा खान को टिकट दिया है.

कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किल

ओवैसी की पार्टी ने इन दोनों सीटों के अलाव इंदौर 5 और इंदौर 1 से भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है और इन दोनों ही सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार हैं. पार्टी ने इंदौर 5 से वसीम शेख और इंदौर 1 सीट से यासीर पठान को टिकट दिया है. ओवैसी ने अचानक ही इन सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया, क्योंकि इससे पहले पार्टी ने मध्यप्रदेश चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी. वहीं कांग्रेस ने इस बार चुनाव में केवल और 2 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि कमलनाथ ने इस बार सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेला है. लेकिन अब ओवैसी ने कांग्रेस के इस दांव पर पानी फेर दिया. उन्होंने बुरहानपुर सीट पर मुस्लिम दांव और जबलपुर पूर्व सीट पर दलित कार्ड खेला है.

यह भी पढ़ें- MP Election: पांच साल में घटी शिवराज की संपत्ति, नहीं है खुद की कार, सीएम से ज्यादा अमीर हैं पत्नी साधना सिंह

पहली बार केवल दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे

चुनावी पंडितो की माने तो कांग्रेस ने इस बार सॉफ्ट हिंदुत्व का दांव खेलकर हिंदू वोट बैंक को अपने पाले में करने की कोशिश की है. पार्टी ने इस मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की कटौती की है. इस बार केवल 2 तो पिछले विधानसभा चुनाव में 3 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. कांग्रेस पहली बार इतने कम मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest