यहां दिखा सफेद सिर वाला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे आप
Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम आ गए है , भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली है। सभी पोलिटिकल पंडित फेल हो गए साथ में भाजपा के नेताओं ने भी सभी चौंका दिया है। ग्वालियर चम्बल में भाजपा को 2018 की तरह शर्मनाक आंकड़े 7 से इस बार सम्माजनक 18 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से जीत मिली हैं. इन सभी सीटों पर भाजपा को उन सीटों पर जीत मिली है जहां वो कई चुनाव से हार रही थी। ग्वालियर में जहां कई पोलिटिकल पंडित व पत्रकार भाजपा को चुनाव पूर्व 10 सीट भी नहीं जीतवा रहे थे उस जगह पर भाजपा को सिंधिया के असर के कारण 18 सीट मिली। ग्वालियर चम्बल सीट जहां पर आदिवासी – जाटव , गुर्जर व यादव समाज जो इस चुनाव में पूर्णतः कांग्रेस के साथ था उन जगहों पर भी भाजपा जो कभी टक्कर में भी नहीं रहती थी वो जीती।
केंद्रीय मंत्री के भाजपा के आने के बाद पहली बार भाजपा का खाता भीतरवार में खुला जिस सीट पर भाजपा कभी नहीं जीत पाई थी इस बार सिंधिया समर्थक मोहन सिंह राठौड़ ने चार बार के विधायक को हराया।
महत्वपूर्ण मालवा निमाड़ जिसे माना जाता है सत्ता की चाभी। 2018 में सिंधिया के असर के कारण जैसा परिणाम कांग्रेस को मिला था इस बार सिंधिया की वजह से भाजपा की सीट इस क्षेत्र में ढाई गुना बढ़ गई , 66 में से 48 bjp ने जीत कर सरकार बनाई है ।
इसी प्रकार इंदोर जहां से सिंधिया परिवार से सदियों का नाता रहा है वहाँ सिंधिया के प्रचार की वजह से 9 में से 9 सीट भप को मिली है । इस प्रकार से सिंधिया के प्रभाव के 150 सीटें विभिन्न संभागों में जिसमें भाजपा को सिंधिया का पार्टी में होने से भाजपा को फ़ायदा हुआ है ।
भाजपा के वोट बढ़ने में सिंधिया का असर है। भाजपा को इस चुनाव में 8 प्रतिशत वोट बढ़े है जो इस चुनाव में जो भाजपा को महंगाई, परीक्षा में आरोप और ख़ासकर शिवराज से जनता का मन भर जाने के कारण बैकफूट में चल रही थी जो भाजपा का मूल वोट 2018 से कम कर रहा था वहा पर बड़ा वोट सिंधिया के प्रचार व एतिहासिक पारिवारिक प्रभाव के कारण बढ़ी है ।
लगातार कांग्रेस के सीधे हमले व पार्टी के भीतर के दुश्मनों को झेलते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस चुनाव की तैयारी फ़रवरी में ही शुरू कर दी थी । ग्वालियर चम्बल के विद्रोही व्यवहार को वो अच्छी तरह जानते और समझते है । ख़ासकर भाजपा कभी भी अपनी मजबूत पैठ इस संभाग में बना पाई है । उन्होंने अपने स्तर पर समाज सम्मेलन की शुरुआत की जिसके कारण सभी समाजों के लोगों को जोड़ने व भाजपा के तरफ़ मोड़ने में कामयाब रहे । केंद्रीय मंत्री ने 48 समाज सम्मेलन कर लाखों को संख्या में जनता को भाजपा की तरफ़ मोड़ा ।
केंद्रीय मंत्री इस नई स्थिति को समझते थे की किस प्रकार जो लाखों की संख्या में नए कार्यकर्ता आए है और जो लाखों भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है उन्मे सामंजस्य बनाना ज़रूरी है। 3090 बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं से वो मिले उनमें जोश भरा व साथ में लड़ने की तैयारी उन्होंने आख़िरी दो महीनों में खूब की । उन्होंने कई कार्यकर्ता सम्मेलन पानी में भीगते हुए भी किया ।
नवम्बर माह में केंद्रीय मंत्री ने अपने आप को चुनाव में पूरा झोंक दिया उन्होंने रोज़ाना 18 घंटे से अधिक काम करते हुए एक एक दिन में विभिन्न संभागो में पार्टी के लिए प्रचार किया । उनका असर ग्वालियर – चम्बल – मालवा और इंदोर के परिणामों में देखने को मिला ।
केंद्रीय मंत्री को घेरने के लिए कांग्रेस ने गुर्जर और आदिवासी समाज से ग्वालियर में विद्रोह कराने की कोशिश की , ऑक्टोबर माह में दोनों समाज से ज़िला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन व विरोध कराया गया । साथ में गुर्जर समाज के लोगों को बहकाने की बहुत कोशिश हुई।
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…