Bharat Express

Kerala Train Attack: चलती ट्रेन में आग लगाने वाले का निकला नोएडा कनेक्शन, पुलिस ने किया स्केच जारी, नाम आया सामने

Kerala: केरल पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नोएडा के शाहरुख सैफ (Shahrukh saif) के रूप में हुई है और वो कोझिकोड में मजदूर के रूप में काम करता था.

Kerala train

ट्रेन में यात्रियों में आने लगाने वाले का स्केज जारी

Kerala Train Attack: केरल के कोझिकोड में रविवार को एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री पर पेट्रोल छिड़कर कथित तौर पर आग लगा दी थी. जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी और आनन फानन में रात के अंधेरे में ट्रेन रूकवायी गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. वहीं अब इस मामले में केरल पुलिस ने आरोपी का स्केच जारी तक उसका नोएडा कनेक्शन के बारे में जानकारी दी है.

केरल पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नोएडा के शाहरुख सैफ (Shahrukh saif) के रूप में हुई है और वो कोझिकोड में मजदूर के रूप में काम करता था. पुलिस को उसका सुराग एक फोन के जरिए मिला है जो रेलवे ट्रैक पड़ा हुआ था. वहीं फोन का आखिरी बार इस्तेमाल 30 मार्च को किया गया था. इसके बाद उसमें से सिम कार्ड निकाल दिया गया था. पुलिस ने जब फोन के आईएमईआई के जरिए खोज निकाली तो उसका मालिक शाहरुख सैफ निकला.

सीसीटीवी कैमरों की ली मदद

पुलिस ने घटना की शिकार हुई अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिसमें रविवार रात करीब 11.30 बजे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की तस्वीर मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तस्वीर की पहचान करने के लिए सार्वजनिक वाली जगहों पर लगा दी. वहीं इस मामले की जांच के लिए केरल की डीजीपी ने एक स्पेशन टीम का गठन किया है. जो एडीजीपी एमआर अजीतकुमार के नेतृत्व में काम करेगी.

क्या था पूरा मामला ?

अलप्पुझा से कन्नूर जाने वाली एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस कोझिकोड सेंट्रल स्टेशन से निकली थी और घटना के समय इलाथुर पुल पर थी. ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि चौंकाने वाली घटना डी1 बोगी में हुई, जब लाल शर्ट पहने आरोपी ने महिला और उसके सहित अन्य लोगों के बीच कहासुनी के बाद उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. गिरीश नाम के एक यात्री ने कहा, एक व्यक्ति ने एक महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और उनमें से कुछ घायल हो गए. ट्रेन में काफी हंगामा हुआ और लोग दूसरे डिब्बों में भाग गए. मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी वार्ड के डॉक्टरों के अनुसार, दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.

– भारत एक्प्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read