Bharat Express

आतंकी हाफिज सईद को लाया जाएगा भारत? पाक मीडिया का बड़ा दावा- भारत सरकार ने की मांग

Hafiz Saeed: आतंकी हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने वाली है. यह जानकारी हाफिज की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) ने दी है. 

आतंकी हाफिज सईद

आतंकी हाफिज सईद

Hafiz Saeed: लश्कर-ए-तैयबा का सरगना और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज को लेकर पाकिस्तान में चर्चा है कि उसे भारत भेजा जा सकता है. पाक की कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से हाफिज सईद को हिंदुस्तान को सौंपने की मांग की है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की तरफ से पाकिस्तास के विदेश मंत्रालय से मांग की गई है कि वह आतंकी हाफिज सईद को भारत के हवाले कर दे. यहां तक कि पाक की इस्लामाबाद पोस्ट में कहा गया है कि भारत ने आतंकी हाफिज को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.

हालांकि आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने वाली मांग पर हिंदुस्तान की सरकार का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. ऐसा भी माना जा रहा है कि हो सकता है पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चुनाव में इस मुद्दे को उठाया जा रहा हो.

पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी आंतकी हाफिज की पार्टी

बात दें कि आतंकी हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने वाली है. यह जानकारी हाफिज की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) ने दी है. जानकारी के मुताबिक, हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी पाकिस्तान में चुनाव लड़ने जा रहा है. हालांकि वह एक बार पहले भी चुनाव लड़ चुका है, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. हाफिज सईद की पार्टी अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने एक वीडिया में बताया था कि उनकी पार्टी ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह कुर्सी है. खबरों के मुताबिक, हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान के लोगों को इस्लामिक स्टेट का सपना दिखा रही है. पार्टी ने उसी के मुताबिक तैयारियां शुरू कर दी हैं.

यह भी पढ़ें- Congress Foundation Day: आरएसएस के गढ़ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताई इसके पीछे की वजह

कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है हाफिज सईद

बता दें कि साल 2008 में मुंबई हमलों का हाफिज सईद मास्टरमाइंड है. इसके अलावा वह भारत में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. वहीं भारत के अलावा उसे देशों ने उसके संगठन को आतंकी घोषित कर रखा है. अमेरिका ने उस पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने के चक्कर में वैश्विक स्तर पर फजीहत झेलनी पड़ती है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read