Bharat Express

8 साल पहले यूपी से दंगों की खबरें आती थीं, अब यहां लाखों करोड़ का निवेश आ रहा: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में उन्होंने यूपी को बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही.

PM Modi CM Yogi

समारोह को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनसेट में सीएम योगी

Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे. वहां उन्होंने ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में हुए बड़े बदलावों के बारे में भी बात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में कहा, “7-8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा. चारों तरफ अपराध, दंगे इन्हीं की खबरें आती थी…लेकिन आज उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है. मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं और जब मेरे उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो मुझे बहुत प्रसन्नता होती है.”

BJP National convention Delhi PM Modi

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को 7 साल हो गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हजारों योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है. ये जो फैक्ट्रियां, उद्योग लग रहे हैं, ये उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने वाले हैं. मैं सभी निवेशकों और विशेषकर उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को 7 साल हो गए हैं. बीते 7 वर्षों में प्रदेश में…रेड कार्पेट कल्चर बन गया है.”

इस राज्य में पर्यटन का हब बनने की अपार संभावना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा— “यूपी में देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की अपार संभावनाएं हैं. यहां देशभर से लाखों लोग वाराणसी और अयोध्या में आ रहे हैं. मैं सभी पर्यटकों से अपील करता हूं कि जब कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करें तो अपने पूरे बजट का 10% वहां से खरीदारी करने के लिए रखें. इससे हमारे देश के पर्यटन स्थलों के लोगों को लाभ मिलेगा.”

PM Modi in lucknow

‘निवेशकों को हमारी पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है. अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं…लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है. आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है.”

पहले लोगों को यहां लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी…अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे तक जा रही है. यह मोदी की गारंटी है कि जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता, तब तक हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी.”

यह भी पढ़िए: पीएम मोदी आज करेंगे लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 का उद्घाटन, उत्तर प्रदेश को देंगे 10 लाख करोड़ रुपये की सौगात

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read