प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Visit Rewari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा आए. यहां उन्होंने रेवाड़ी में 9750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेवाड़ी की आधारशिला रखी. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. अपनी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए PM मोदी ने आमजन के समक्ष कहा— “मैं आपके लिए मुफ्त गैस और नल कनेक्शन लेकर आया, 10 करोड़ बहनों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा. और दूसरी ओर, इस कांग्रेस पार्टी का एक ही एजेंडा है— मोदी विरोध…और घोर मोदी विरोध.”
प्रधानमंत्री मोदी ने रेवाड़ी में अपने संबोधन के दौरान आमजन के समक्ष कहा— “मैं यहां हरियाणा के पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को विशेष रूप से कहूंगा कि आपका भविष्य बहुत उज्जवल होने वाला है. हमारी डबल इंजन सरकार आपके लिए विकसित हरियाणा बनाने में जुटी है. आज पूरा विश्व भारत में निवेश के लिए उत्सुक है और निवेश के लिए हरियाणा एक उत्तम राज्य बनकर उभर रहा है. इससे नौकरी के नए अवसर भी बढ़ रहे हैं, इसलिए डबल इंजन की सरकार को आपका आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे यह जरूरी है.”
‘किसानों-महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिये बिना गांरटी मुद्रा योजना शुरू की’
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को लेकर कहा कि “पहले किसानों के पास गांरटी देने को कुछ नहीं था लेकिन आज मुद्रा योजना के तहत बिना किसी गांरटी के बैंक से 50 लाख से 10 लाख रुपये का लोन दिया जाता है, जिससे लाखों लोगों की किस्मत बदल चुकी है.” उन्होंने कहा कि आप किसान भाई लोग अगर इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो जल्द ले लें.
महिलाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) और माइक्रोफाइनेंस इंस्टिट्यूट को 25 बीपीएस कम ब्याज दर पर लोन देने की व्यवस्था की गई है, कम ब्याज पर लोन देने का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.
पीएम मोदी ने रेवाड़ी में एम्स का भी वादा किया.
‘हम विश्वकर्मा समाज के हित में भी ले रहे हैं फैसले’
प्रधानमंत्री मोदी विश्वकर्मा समाज के हित में ऐलान करते हुए कहा कि हम विश्वकर्मा समाज के हित में भी फैसले ले रहे हैं. उन्होंने कहा— “रेवाड़ी तो विश्वकर्मा समाज के पीतल की कारीगरी और हस्तकला शिल्प के लिये जाना जाता है. हम पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 13 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था कर रहे हैं..जिससे लोगों को और फायदा होगा.”
यह भी पढ़िए: ‘कांग्रेस का ट्रैक रिकाॅर्ड घोटालों का है…’ रेवाड़ी AIIMS के शिलान्यास पर बोले पीएम मोदी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.