पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल एक ऐसी बात कह दी..जिससे कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी पर लाल-ताते हो गए. मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर तंज कसा. मान बोले— “अब दिल्ली और पंजाब में कोई मां अपने बच्चे को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती है कि एक थी कांग्रेस.”
मान की इस बात पर कांग्रेस के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बयान आ रहे हैं. BJP नेता मान के बयान से खफा नहीं हैं, बल्कि वे इसके जरिए कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ गठबंधन का मखौल उड़ा रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने भगवंत मान के बयान पर कहा, “एक ओर केजरीवाल और पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री एक जहाज में बैठकर गठबंधन-गठबंधन खेलते हैं और दूसरी ओर वे कांग्रेस के खिलाफ बयान दे रहे हैं. ये नूरा कुश्ती खेलकर दिल्ली और पंजाब की करोड़ों जनता को बेवकूफ बनाने और उनकी आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है.”
#WATCH दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा, "एक ओर केजरीवाल पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री के जहाज में बैठकर गठबंधन-गठबंधन खेलते हैं और दूसरी ओर वे(अरविंद केजरीवाल) कांग्रेस के खिलाफ बयान दे रहे हैं। ये नूरा कुश्ती खेलकर दिल्ली… pic.twitter.com/4HUQQcc6NZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ मंगलवार को बोले— “असल में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली और पंजाब में पूरी तरह फेल हो चुकी है और यह फेल पार्टी अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रही है.”
इससे एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से सोमवार को पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. जहां पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था कि ‘पंजाब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में AAP के साथ उतरने के पक्ष में नहीं है. पार्टी नेता हाईकमान को बता चुके हैं कि अगर पार्टी मिलकर चुनाव लड़ती है तो उसका नुकसान होगा. तो क्या आप कांग्रेस के साथ जाएंगे?’