अमृतसर में फिर हुआ धमाका (फोटो सोशल मीडिया)
Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर धमाका हुआ है. श्री हरिमंदिर साहिब के पास क्षेत्र हेरिटेज स्ट्रीट (Heritage Street ) में आज सुबह करीब 6.30 बजे यह धमाका हुआ है. इससे पहले शनिवार को भी यहां से ठीक 200 मीटर की दूरी पर एक धमाका हुआ था. राहत की बात है कि घटना के समय सड़क पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी. फिलहाल पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है और जांच चल रही है.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे ADCP मेहताब सिंह ने बताया कि अभी भी हमें कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है. मौके पर FSL और बॉम्ब स्क्वाड की टीम आ गई है. एक व्यक्ति को चोट आई है मगर वो ठीक है. हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.
अभी हमें कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है। मौके पर FSL और बॉम्ब स्क्वाड की टीम आ गई है। एक व्यक्ति को चोट आई है मगर वो ठीक है। हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं: स्वर्ण मंदिर के निकट विस्फोट पर ADCP मेहताब सिंह, अमृतसर pic.twitter.com/DgOFhTGtsV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
घटनास्थल पर पहुंचे जांच जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम वहां पहुंची है. जहां उन्होंने कई सैंपल अपने कब्जे में लिए हैं. जानकारी के मुताबिक, जहां ये धमाका हुआ वहां एक कार भी खड़ी हुई थी और उसके शीशे टूटे हुए हैं. पुलिस सीसीटीवी की मदद से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ था.
बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने इस जगह को पहले भी आने-जाने के लिए बंद कर रखा था, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ नहीं थी. फिलहाल मामले की जांच करते हुए संदिग्ध चीजों को इकठ्ठा किया जा रहा है. 38 घंटों में दूसरा ब्लास्ट और इसके कारणों का ना पता लगने से चिंता बढ़ रही है
शनिवार को भी हेरिटेज स्ट्रीट पर हुआ था विस्फोट
इससे पहले शनिवार देर रात भी स्वर्ण मंदिर के निकट हेरिटेज स्ट्रीट पर विस्फोट हुआ था. इसमें भी एक युवक मामूली रूप से घायल हो गया था. इसके साथ कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हुए थे. हालांकि, पुलिस ने कहा था कि यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक दुर्घटना थी.