Bharat Express

Rajasthan: “पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के 5 CM…”, अशोक गहलोत ने बताया चुनाव में क्यों हारी थी कांग्रेस

Ashok Gehlot: सीएम गहलोत ने इंडिया गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि जल्द ही गठंबधन की सहयोगी पार्टियां सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सहमत हो जाएंगी.

Ashok gahlot

सीएम अशोक गहलोत (फोटो फाइल)

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के साथ ही बीजेपी ने सरकार बना ली है. इस तरह प्रदेश में सरकार बदलने का रिवाज भी बरकरार रहा है. वहीं कांग्रेस को चुनाव में बड़ी हार मिली है. हालांकि कई सर्वे कांग्रेस को जीतता हुआ दिखा रहे थे. लेकिन नतीजे इसके उलट आए. इसके साथ ही कई राजनीतिक विशेषज्ञों का भी मानना था कि प्रदेश में कांग्रेस रिवाज बदल सकती है. लेकिन बीजेपी ने चुनाव में जीत दर्ज कर कई दावों को फेल कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस की प्रदेश से विदाई हो गई. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब पार्टी की हार और बीजेपी की जीत के पीछे की बड़ी वजह बताई है.

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कई अहम सवालों को जवाब देते हुए प्रदेश में पार्टी की हार की बड़ी बतायी है.

बीजेपी के नेताओं ने बड़े-बड़े झूठ बोले

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के पांच मुख्यमंत्रियों ने ध्रुवीकरण की राजनीति की. उन्होंने साल 2023 का सबसे बड़ा झूठ बोला. उनके नेताओं की तरफ से कहा गया कि उदयपुर हत्याकांड के पीड़ितों को पांच लाख रुपये दिए जबकि जयपुर में इकबाल हत्याकांड के पीड़ितों को 50 लाख रुपये दिए गए. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि अगर इतने बड़े-बड़े झूठ बोलेंगे तो फिर देश का क्या होगा? बीजेपी ने चुनाव के दौरान हिंदु-मुसलमानों की बातें की जिससे जनता गुमराह हो गई.

यह भी पढ़ें- Bharat Express Survey: लोकसभा चुनाव में BJP हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की राजनीति से दे सकती है तुष्टिकरण का जवाब? सर्वे में हुआ ये खुलासा

इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग पर क्या बोले गहलोत

इसके बाद सीएम गहलोत ने इंडिया गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि जल्द ही गठंबधन की सहयोगी पार्टियां सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सहमत हो जाएंगी. 7 जनवरी से हम इस मुद्दे पर बातचीत शुरू कर देंगे. हमे उम्मीद है कि सीट शेयरिंग पर बात आसानी से बन जाएगी.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest