Bharat Express

Rajasthan: भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर जमकर बवाल, दंगे जैसे बने हालात!, लोगों ने पुलिस पर भी किया पथराव, जानें क्या है विवाद ?

Bharatpur: नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना (Jogendra Singh Awana) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे यहां के एक चौराहे पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगवाएंगे.

Rajasthan (3)

अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल (फोटो ट्विटर)

Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर जमकर बवाल हुआ. दो समुदायों के बीच हुई झड़प में आगजनी, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गई. यहां तक की हालात दंगे जैसे हो गए, क्योंकि उपद्रवियों ने यहां पुलिस को भी नहीं बख्शा और उनकी गाड़ियों पर भी जमकर पथराव किया. बुधवार की रात को भरतपुर के नदबई इलाके में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

जानकारी के मुताबिक, बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मी भी उपद्रवियों के बीच फंस गए थे. जिसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की मदद से हालातों पर काबू पाया.

क्या था पूरा मामला ?

बता दें कि  नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना (Jogendra Singh Awana) ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे यहां के एक चौराहे पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगवाएंगे. उनकी घोषणा के बाद ही जाट समाज उनसे नाराज हो गया और इसका विरोध करने लगा. जाट समाज की मांंग है कि यहा पर महाराजा सूरजमल (Maharaja Surajmal) की मूर्ति लगाए जाए. हालांकि जोगेंद्र सिंह की घोषणा के बाद नगरपालिका 3 जगह पर प्रतिमा लगा रही थी. इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया. तय हुआ कि कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति, बैलारा चौराहे पर अंबेडकर (baba saheb ambedkar) की मूर्ति और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी. लेकिन स्थानीय लोगों की मांग है कि बैलारा चैराहे पर अंबेडकर की जगह महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए.

लोगों के विरोध के बाद कांग्रेस सरकार हरकत में आई और लोगों को समझाने के लिए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना और मंत्री विश्वेंद्र सिंह को भेजा. जिसके बाद कमेटी के सुझाव के बाद तय हुआ कि अंबेडकर के चोराहे पर सूरजमल की मूर्ति लगाई जाएगी.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read