आज के मौसम का हाल (फाइल फोटो)
देशभर में ठंड का प्रभाव बढ़ना शुरू हो गया है. वहीं देश के लगभग कई राज्यों बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंडी हवाएं और हल्की बारिश का प्रभाव देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के चलते ठंड भी बढ़ेंगे. ऐसे में ठंड का इंतजार करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. बात करें आज के मौसम की तो आज यानी गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार है.
दिल्ली के इलाको में बादल छाए रहने की संभावना
हम बात करें देश की राजधानी की तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली के इलाको में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही मध्यम तक कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.
5 दिसंबर तक मौसम का हाल
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली थी. साथ ही अधिकतम तापामन 25.5 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ये गुरुवार की तुलना में कफी कम है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच दिसंबर 2023 तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका हैं.
दिल्ली में एक्यूआई अब भी बेकाबू
वहीं पिछले दो दिनों से दिल्ली के लोगो को धुंध (Smog) के साथ कोहरे (Fog) का भी सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. कुछ इलाकों में आज भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया हैं. आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि मदर डेयरी प्लांट इलाके में एक्यूआई 540 और पंजाबी बाग में प्रदूषण का स्तर 501 साथ ही मयूर विहार और मंदिर मार्ग में 469 और मुंडका में 462 रिकॉर्ड हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर अब भी बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है.