Bharat Express

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में सात डिग्री गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरन, जानें इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Update: दिल्ली का अधिकतम तापमान शनिवार (11 नवंबर) को 25 डिग्री रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Weather Update

राजधानी दिल्ली के लोगो को गुरुवार आधी रात में हुई बारिश के बाद प्रदूषण की समस्या से थोड़ी निजात मिली है. इसके साथ ही मौसम भी साफ हो गया है. वहीं एक्यूआई में भी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार सुबह हल्की धुंध रह सकती है.  इसके साथ ही देश के कई राज्यों जैसे कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं. वहीं दिल्ली से सटे यूपी के जिलो में भी कई बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-NCR में सात डिग्री गिरा पारा

देश की राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े साइक्लोनिक सर्कुलेकशन के हल्की वर्षा हुई है. इससे तापमान में खासी गिरावट हुई और प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखने को मिला. बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 22.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो सामान्य से सात डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो ज्यादा 16.2 डिग्री देखने को मिला है.

24 घंटे के औसत एक्यूआई में आई गिरावट

दिल्ली-NCR में हुई बारिश के कारण 24 घंटे का औसत एक्यूआई गिरावट के साथ 279 पर पहुंच चुका है, वहीं गुरुवार  के एक्यूआई 437  दर्ज किया गया था. इसके मुकाबले काफी सुधार देखने को मिला है. बात करें आज के तापमान की तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत, बीमार पत्नी से घर जाकर कर सकेंगे मुलाकात, लेकिन ये है शर्त

देश के इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं बात करें दक्षिण भारत की तो 14 नवंबर से पूर्वी लहर के कारण देश के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों तक केरल, माहे, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भी बारिश के अनुमान लगाया गया  है.

अगर हम बात करें यूपी का तो राजधानी लखनऊ में तापमान में गिरावट के कारण ठंड का असर दिखन को मिल सकता है. वहीं यूपी के कई जिलों में कोहरा भी दिखने को मिल रहा है. आज यूपी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest