Bharat Express

Tillu Tajpuriya Murder Video: तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का CCTV वीडियो वायरल, शरीर पर कई जगह किया चाकू से हमला

Tajpuria Murder Video: टिल्लू ताजपुरिया, जो 2021 में दिल्ली की एक अदालत के अंदर एक दूसरे गैंगस्टर जितेंगेर गोगी की हत्या के पीछे कथित रूप से शामिल था.

tillu tej puriya

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो वायरल

Tillu Tajpuriya Murder Video: देश की हाई सिक्योरिटी जेल तिहाड़ में मंगलवार को गैंगस्टर  टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गयी थी. अब उसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में काफी क्रूर तरीके से हत्यारों ने टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया. करीब दो मिनट के इस वीडियो में टिल्लू पर लगातार 100 के आसपास चाकू से वार किया गया. हत्यारे तब तक नहीं रुके जबतक टिल्लू की हत्या नहीं हो गई. हत्या के पीछे गोल्डी बरार का हाथ है. उसने फेसबुक पोस्ट कर इसे कंफर्म भी किया है.

टिल्लू ताजपुरिया, जो 2021 में दिल्ली की एक अदालत के अंदर एक दूसरे गैंगस्टर जितेंगेर गोगी की हत्या के पीछे कथित रूप से शामिल था. मंगलवार को तिहाड़ जेल के अंदर धारदार हथियार से मारकर गोगी गैंग के लोगों ने इसका बदला लिया है.

हत्या के CCTV फुटेज में क्या ?

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या वाले सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ छह लोगों ने ताजपुरिया के सिर, पीठ, कंधे और गर्दन पर लगातार वार कर रहे हैं. हमले के दौरान, गैंगस्टर ने अपना चेहरा ढंकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उस पर काबू पा लिया और उसे अपने सेल से बाहर खींच लिया. इसमें हमलावरों को कपड़ों के सहारे कूदते देखा जा सकता है. इसके बाद ताजपुरिया पर गोगी गैंग के 4 और बिश्नोई गैंग के 4 गुर्गे  लोहे की रॉड और सूए से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर देते हैं. इसी बीच एक शख्स बीच में आता है. तभी उसको चोट लगती है. इसके बाद वो किनारे हो जाता है.

यह भी पढ़ें- Caste Census: नीतीश सरकार को बड़ा झटका, बिहार में जातीय जनगणना पर पटना हाई कोर्ट ने लगाई रोक

पहली मंजिल पर बंद थे गोगी गैंग के गुर्गे

शासन ने बताया कि चारों बदमाश जेल नंबर-9 की फर्स्ट फ्लोर पर बंद थे. हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले लोहे की ग्रिल को काटा. उसके बाद चादर की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद टिल्लू की हत्या कर दी. गैंग के दीपक तीतर, योगेश, राजेश और रियाज ने यह हमला किया है. हालांकि टिल्लू की हत्या के पीछे रोहित मोई का हाथ बताया जा रहा है. जितेंद्र गोगी के कई करीबी और गैंग मेंबर तिहाड़ जेल में बंद हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read