Bharat Express

Tirupati Prasad: तिरुपति के प्रसाद में अब मिला कनखजूरा! फोटो सामने पर मंदिर संचालकों ने दी सफाई

Tirupati Prasadam : आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर के प्रसाद में कीड़े मिले होने का दावा किया गया है. एक शख्स ने आरोप लगाया कि उसने जब शिकायत की तो मंदिर के पदाधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया.

tirupati mandir prasad images

तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (TTD) के प्रसाद में कीड़े होने का आरोप लगा है.

Tirupati Prasad Row: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित तिरुपति मंदिर के प्रसाद में ‘जानवरों की चर्बी’ मिले होने का मामला अभी थमा नहीं है, इस बीच अब वहां प्रसाद में ‘कनखजूरा’ निकलने का दावा किया गया है. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि उसे मंदिर के प्रसाद में केले के पत्ते पर ‘कनखजूरा’ कीड़ा मिला है.

शख्स ने कहा कि मैंने जब प्रसाद में कीड़ा मिलने की शिकायत मंदिर के संचालकों से की तो वे बोले कि ऐसा कभी-कभार हो जाता है. बहरहाल, मंदिर प्रशासन की तरफ से इस मामले पर सफाई भी आई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 2 अक्टूबर, दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. केले के पत्ते पर वि​तरित किए गए प्रसाद में शख्स को कीड़ा मिला. उस शख्स का नाम चंदू बताया गया है.

tirupati mandir prasad
चंदू नामक श्रद्धालु ने कहा- मैं वारंगल से दर्शन करने आया था. प्रसाद खाते वक्त मुझे दही-चावल में कनखजूरा मिला.

प्रसाद में ‘कनखजूरा’ निकलने की बातों को तिरूपति मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (TTD) ने झूठ करार दिया है. TTD के पदाधिकारियों ने आज प्रसाद में कीड़े होने के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने इस दावे को निराधार और बदनाम करने की साजिश बताया.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read