तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (TTD) के प्रसाद में कीड़े होने का आरोप लगा है.
Tirupati Prasad Row: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित तिरुपति मंदिर के प्रसाद में ‘जानवरों की चर्बी’ मिले होने का मामला अभी थमा नहीं है, इस बीच अब वहां प्रसाद में ‘कनखजूरा’ निकलने का दावा किया गया है. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि उसे मंदिर के प्रसाद में केले के पत्ते पर ‘कनखजूरा’ कीड़ा मिला है.
In Tirumala’s Annaprasadam center, a Centipedes was found in curd rice.
A devotee at the TTD Madhava Nilayam Annaprasadam center found a cockroach in their meal.
Devotees questioned the TTD management about the presence of a cockroach in the prasadam.
Devotees claim that not… pic.twitter.com/N3ug2fMjd7
— Political Critic (@PCSurveysIndia) October 5, 2024
शख्स ने कहा कि मैंने जब प्रसाद में कीड़ा मिलने की शिकायत मंदिर के संचालकों से की तो वे बोले कि ऐसा कभी-कभार हो जाता है. बहरहाल, मंदिर प्रशासन की तरफ से इस मामले पर सफाई भी आई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 2 अक्टूबर, दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. केले के पत्ते पर वितरित किए गए प्रसाद में शख्स को कीड़ा मिला. उस शख्स का नाम चंदू बताया गया है.
प्रसाद में ‘कनखजूरा’ निकलने की बातों को तिरूपति मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (TTD) ने झूठ करार दिया है. TTD के पदाधिकारियों ने आज प्रसाद में कीड़े होने के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने इस दावे को निराधार और बदनाम करने की साजिश बताया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.