Bharat Express

Kerala Boat Tragedy: केरल में दर्दनाक हादसा, टूरिस्ट नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, PM मोदी ने जताया दुख

Kerala Boat Accident: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Boat (1)

केरला में नाव डूबने से 21 लोगों की मौत (फोटो ट्विटर)

Kerala: केरल के मलप्पुरम जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां हाउसबोट पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है बोट में 25 से ज्यादा लोग सवार थे. यह हादसा तन्नूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर रविवार देर शाम हुआ है. रीजनल फायर रेंज ऑफिसर शिजू केके ने बताया कि अब तक “21 शव बरामद किए गए हैं. अभी तक नाव में बैठे लोगों की सही संख्या का पता नहीं लग पाया है. संख्या का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है”.

घटना का पता चलते ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन हादसा रात के समय हुआ, इसलिए NDRF की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन करने में थोड़ी परेशानी हो रही है.

स्वास्थय विभाग ने रात में बुलाई आपात बैठक

इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने सोमवार को सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं. मलप्पुरम के NDRF इंस्पेक्टर अर्जुन पाल ने बताया कि हमें नाव पलटने की ख़बर मिली थी, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. पानी में लोगों की तलाश की जा रही है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1655377933740163072?s=20

यह भी पढ़ें- IPL 2023: धड़कनें थामने वाला मैच, हैदराबाद ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, आखिरी गेंद पर नो-बॉल और फिर छक्का

सीएम पिनाराई विजयन ने जताया दुख

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया और बचाव कार्यों के प्रभावी समन्वय का आदेश दिया. सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, “मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है. जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से काम करने का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से की जा रही है. उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की”.

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर दुख जताया. प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read