विष्णुदेव साय
Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. विधायक दल का नेता चुने जाने पर विष्णुदेव सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम करने को लेकर और मोदी की गारंटी के तहत सभी वादों को पूरा करने की बात कही है. पहले तो उन्होंने पार्टी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर धन्यवाद दिया. विष्णुदेव ने कहा कि विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं.
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यंत्री विष्णुदेव ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा. साय के मुख्यमंत्री चुने जाने पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सीएम की रेस में शामिल रेणुका सिंह आया रिएक्शन
वहीं सीएम की रेस में शामिल और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सरुता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनेंगे. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी किसान परिवार से आने वाले आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. वहीं बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा, श्रेष्ठ कार्यकर्ता, अनुभवी कार्यकर्ता, अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने चुना है, इससे अच्छा और क्या हो सकता है.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा, “…मुख्यमंत्री के नाते हमारी प्राथमिकता होगी कि हम लोगों ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया ‘मोदी की गारंटी’, उसके तहत जनता से जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरे किए जाएंगे… सबसे पहला काम प्रधानमंत्री आवास… pic.twitter.com/BP9Fu5KBG3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2023
छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक पर भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा कि वे(विष्णुदेव साय) बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं। बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.