Bharat Express

Lawrence Bishnoi: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की क्यों हुई हत्या, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खोले कई राज, कहा- “वो हमारे विरोधियों को मजबूत कर रहे थे”

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि “उसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश के बारे में पहले से पता था लेकिन वो खुद इसमें शामिल नहीं था. यह गोल्डी बराड़ की प्लानिंग थी.”

Moosewala and bisnoi

सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई

Lawrence Bishnoi on Sidhu Moosewala: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं. इस इंटरव्यू के बाद से एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में आ गया है. बिश्नोई ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह सिद्धू मूसेवाला से क्यों नाराज था और मशहूर सिंगर की हत्या क्यों हुई. उसने अपने इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं जिससे हर कोई हैरान हो गया. उसने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या कोई साझेदारी नहीं थी. इसके पीछे गोल्डी बराड थे जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवायी.

एबीपी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में जेल के अंदर से लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े कई बातों का खुलासा किया है. उसने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग एक साल से चल रही थी और उसे इसकी जानकारी थी.

गोल्डी बराड़ ने की थी पूरी प्लानिंग

लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि “उसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश के बारे में पहले से पता था लेकिन वो खुद इसमें शामिल नहीं था, इसमें उसका कोई हाथ नहीं था. बिश्नोई ने यह भी बताया कि वो सिद्धू से काफी ज्यादा नाराज था लेकिन उसकी हत्या करने के खिलाफ था, इसलिए मैंने उसकी हत्या प्लानिंग नहीं की थी. यह गोल्डी बराड़ का काम था.” लॉरेंस ने आगे बताया कि “जिसे मैं विक्की मिद्दूखेड़ा अपना बड़ा भाई मानता था, उनके मर्डर में इसकी इन्वॉल्वमेंट थी. हमारे एंटी गैंग को सिद्धू सपोर्ट करता था. जेलों में भी उनसे बात करता था. जेलों में भी उनको सपोर्ट करता.”

यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: “सलमान खान मंदिर में जाकर माफी मांगें, वरना हम अपने तरीके से हिसाब करेंगे”, जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

‘उसका हमारे भाईयों की हत्या कराने में हाथ था’

सिद्धू मूसेवाला के बारे में लॉरेंस ने ये भी कहा कि “उसका हमारे भाईयों की हत्या कराने में हाथ था. उसने गुरुलाल (Gurulal) और विक्की (Vicky) को मारा, हमारा उसकी फैमिली से नहीं उसके साथ मतभेद हैं. उसने मारा तो रिएक्शन में हमारे भाईयों ने मार दिया होगा. हमारा उनके पिता के साथ कुछ नहीं है. लॉरेंस ने ये भी कहा कि- बलकौर सिंह (Balkore Singh) को इलेक्शन लड़ना है. इसलिए वह बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं. बेटा मर गया, उसके बाद रैलियां निकाल रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला के केस में 50 लोगों को केस में डाल दिया. अगर ये केस सीबीआई (CBI) के पास चला जाए तो इसमें 10 लोग भी नहीं रह जाएंगे.”

मूसेवाला की राजनीति में अच्छी पकड़ थी

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने इंटरव्यू के दौरान सिद्धू मूसेवाला पर कई गंभीर आरोपी लगाए. उसने कहा कि मूसेवाला की राजनीति में अच्छी पकड़ थी. उस समय कांग्रेस की सरकार थी. इसके राजा वडिंग के साथ इसके रिलेशन थे, तो पुलिस इसके प्रभाव में थी. वह हमारे विरोधियों को हमारे खिलाफ मजबूत कर रहा था, तो हम इसके खिलाफ थे.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read