Bharat Express

IPL 2023: अर्शदीप की ‘विकेट तोड़’ बॉलिंग, एक ओवर में ही तोड़े 2 स्टंप, किया लाखों का नुकसान

VIDEO: Arshdeep Singh ने किया BCCI का लाखों का नुकसान.

Arshdeep Singh

Arshdeep Singh/IPL 2023

Arshdeep Singh, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में लास्ट ओवर थ्रिलर मुकाबले लगातार देखने को मिल रहे हैं. अब तक हमने कई ऐसे मैच का मजा उठा लिए जिसकी शायद किसी क उम्मीद ही नहीं थी. मगर इस बीच एक लास्ट ओवर थ्रिलर मैच ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पंजाब किंग्स और मुबंई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरी है. दरअसल, अर्शदीप रोमांच से भरपूर आखिरी ओवर में सिर्फ विकेट नहीं झटके बल्कि तोड़े हैं.

अर्शदीप की ‘विकेट तोड़’ बॉलिंग

अपनी खतरनाक गेंदबाजी से अर्शदीप सिंह ने लाखों रुपये का बीसीसीआई का नुकसान कर दिया. आप पूछेंगे कैसे? दरअसल, अर्शदीप ने मुबंई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवर की बैक टू बैक दो गेंदों पर 2 विकेट सिर्फ झटके नहीं बल्कि उसे तोड़ भी दिए. अब ये तो आपको पता ही होगा जब कुछ चीज टूटती है तो नुकसान तो होता ही है. ऐसा ही कुछ यहां भी है, हालांकि यहां रकम थोड़ी मोटी है.

ये भी पढ़ें: Amritpal singh Arrest: खालिस्तानी अलगाववादी भिंडरावाले के गांव से पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, गिरफ्तारी से पहले मोगा के गुरुद्वारे में दिया प्रवचन

IPL में प्रयोग किए जाने वाले स्टंप्स  काफी महंगे होते हैं. आपको बता दें ये LED स्टंप होते हैं, जिनके एक सेट की कीमत 30 लाख रुपये तक होती है.

 मैच हाइलाइट्स: पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया

वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े, लेकिन मुंबई इंडियंस को लाइन के पार नहीं पहुंचा सके क्योंकि वे में पंजाब किंग्स से 13 रन से हार गए. अर्शदीप सिंह ने 4-29 रनों देकर पंबाज की जीत के हीरो रहे.

मुंबई को आखिरी दो ओवरों में हार का सामना करना पड़ा. उसे आखिरी 12 गेंदों पर 31 रन चाहिए थे. टिम डेविड और तिलक वर्मा ने नाथन एलिस द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 15 रन बनाए, जिसमें डेविड ने एक बड़ा छक्का जड़ा और दोनों ने कड़ी मेहनत की.

मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की, धीमी यॉर्कर का इस्तेमाल करते हुए तिलक वर्मा और नेहल वढेरा को लगातार गेंदों पर आउट कर उन्होंने मुंबई इंडियंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Also Read