Bharat Express

MP Elections: BJP का बड़ा दांव! चुनाव से 2 महीने पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार, जानें किन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मिली जगह

MP New Ministers: मध्य प्रदेश कैबिनेट में कई मंत्रियों के पद खाली थे, इसलिए कैबिनेट के विस्तार की चर्चा चल रही थी. माना जा रहा है कि बीजेपी ने इस कदम से रूठे हुए नेताओं को मना लिया है.

शिवराज कैबिनेट का विस्तार

MP Cabinet expansion: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी काफी एक्शन में दिख रही है. इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए नई कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. चुनाव से कुछ महीने पहले ही यह बड़ा कदम उठाया गया है. कैबिनेट के विस्तार के बाद 3 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. राजभवन में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Mangu bhai Patel) सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई.

जिन 3 विधायकों ने शपथ ली है, उसमें बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी शामिल हैं, तीनों ने ही सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल की मौजदूगी में मध्यप्रदेश कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली.

शिवराज कैबिनेट का हिस्सा बनने के बाद क्या बोले नए मंत्री

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन आज शनिवार को विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. वहीं शिवराज कैबिनेट में शामिल होने के बाद नवनियुक्त मंत्री राहुल लोधी ने कहा कि पार्टी ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए बुंदेलखण्ड में यथासंभव प्रयास करेंगे. अच्छा प्रदर्शन करने के लिए डेढ़ महीना काफी है. मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया है. हमारी प्राथमिकता होगी कि बुंदेलखण्ड को मजबूत किया जाए और उसके विकास के लिए काम किया जाए.

वहीं दूसरे नवनियुक्त मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण होगी. इसी कड़ी में तीसरे नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि हम निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी विकास कार्य और जन कल्याण योजनाएं नीचे तक पहुंचें. हम पार्टी की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

रूठे हुए नेताओं को मनाने की कोशिश

बता दें कि मध्य प्रदेश कैबिनेट में कई मंत्रियों के पद खाली थे, इसलिए कैबिनेट के विस्तार की चर्चा चल रही थी. माना जा रहा है कि बीजेपी ने इस कदम से रूठे हुए नेताओं को मना लिया है. कई दिनों से नए मंत्रियों के संभावित नामों की चर्चाएं हो रही थीं और कुछ नेताओं के नाम सुर्खियों में थे.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read