19वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन हांगझोउ में भारत को तीसरा मेडल मिला
India In Asian Games 2023: चीन में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन भारत के खिलाड़ियों ने फिर कमाल कर दिया. भारतीय चीन के हांगझोउ में घुड़सवारी टीम ने आज का पहला गोल्ड मेडल दिलाया. यह कमाल सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला की जोड़ी ने किया. जिनके हौसले से इस इवेंट में 41 साल बाद देश को गोल्ड मिला.
विजेताओं को पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा— “यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद, हमारी घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. चीन में सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला ने अद्वितीय कौशल, टीम वर्क का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है. मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं.”
Victory lap by our gold medalists! Incredible performance today to win the 🥇 🇮🇳 #Cheer4indiapic.twitter.com/GeSvD2Uhjz
— Naresh Tanwar (मोदी का परिवार) (@nareshtanwar_) September 26, 2023
देश को अब तक मिले 14 मेडल
एशियन गेम्स में भारत के अब 14 मेडल हो गए हैं, जिनमें तीन गोल्ड शामिल हैं. हमारे खिलाड़ी इबाद अली ने आज मेंस सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इससे पहले नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता था. वहीं, तैराकी में मेंस की 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंच गई है. माना जा रहा है कि वहां से भी भारत को गोल्ड मिलेगा.
— भारत एक्सप्रेस