Bharat Express

Asian Games 2023: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता GOLD, PM मोदी बोले- यह अत्यंत गर्व की बात

India won Gold in Asian Games: भारतीय घुड़सवारी टीम ने आज चीन में हो रहे एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत लिया. सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला की जोड़ी ने 41 साल बाद देश को यह मेडल दिलाया है.

India Gold in Asian Games

19वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन हांगझोउ में भारत को तीसरा मेडल मिला

India In Asian Games 2023: चीन में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन भारत के खिलाड़ियों ने फिर कमाल कर दिया. भारतीय चीन के हांगझोउ में घुड़सवारी टीम ने आज का पहला गोल्ड मेडल दिलाया. यह कमाल सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला की जोड़ी ने किया. जिनके हौसले से इस इवेंट में 41 साल बाद देश को गोल्ड मिला.

विजेताओं को पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा— “यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद, हमारी घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. चीन में सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला ने अद्वितीय कौशल, टीम वर्क का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है. मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं.”

यह भी पढ़िए:Asian Games 2023: तीसरे दिन भी भारत का जलवा, नेहा ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल तो भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 रौंदा

देश को अब तक ​मिले 14 मेडल

एशियन गेम्स में भारत के अब 14 मेडल हो गए हैं, जिनमें तीन गोल्ड शामिल हैं. हमारे खिलाड़ी इबाद अली ने आज मेंस सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इससे पहले नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता था. वहीं, तैराकी में मेंस की 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंच गई है. माना जा रहा है कि वहां से भी भारत को ​गोल्ड मिलेगा.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read