Bharat Express

BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए जारी किया सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, हरमनप्रीत-मंधाना और दीप्ति को मिला टॉप ग्रेड

BCCI Central Contracts: कुल 17 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है.

Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur

BCCI Women’s Annual Contract List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2022/23 सत्र के लिए सीनियर महिला टीम के वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की गुरूवार को घोषणा की जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और आलराउंडर दीप्ति शर्मा को अनुबंध के शीर्ष ब्रैकेट ग्रेड ए में रखा गया है.

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ग्रेड बी में नई प्रविष्टि हैं जिसमें उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ हैं. इस बीच ग्रेड सी में तेज गेंदबाज मेघना सिंह और अंजलि सरवनी के रूप में नई प्रविष्टि हैं. आलराउंडर पूजा वस्त्रकर ,स्नेह राणा, हरलीन देओल, देविका वैद्य, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और सबीनेनी मेघना ग्रेड सी की अन्य खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: IPL पार्टी में महिला के साथ अश्लीलता, एक्शन मोड में दिल्ली कैपिटल्स, खिलाड़ियों पर लगाई कई पाबंदी

लीजेंड क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद इन्हे अनुबंध लिस्ट में जगह नहीं मिली है. 17 सदस्यीय अनुबंध लिस्ट से बाहर होने वाले अन्य नाम तेज गेंदबाज शिखा पांडेय, लेग स्पिनर पूनम यादव, विकेटकीपर तानिया भाटिया और तेज गेंदबाजी आलराउंडर अरुंधति रेड्डी हैं.

बीसीसीआई ने बयान में खिलाड़ियों के ग्रेड की राशि नहीं बतायी. पिछली बार जब अनुबंध सार्वजनिक किये गए थे तो ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 50 लाख, ग्रेड बी को 30 लाख और ग्रेड सी को 10 लाख रुपये मिलने थे. भारतीय टीम का अगला कार्यक्रम जून में तीन वनडे और तीन टी20 के लिए बांग्लादेश का दौरा है.

बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध लिस्ट :

ग्रेड ए : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा

ग्रेड बी: रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़

ग्रेड सी: मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्रकर ,स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल, देविका वैद्य, यास्तिका और सबीनेनी मेघना

–आईएएनएस

Also Read