Bharat Express

टॉप-4 पर लटकी तलवार, Team India में बदलाव का प्लान तैयार!

BCCI का मकसद ऑस्ट्रेलिया में होने वाली अगली बॉर्डर गावस्कर सीरीज तक टीम इंडिया को इस तरह से मजबूत बनाना है.

Rohit Sharma

Photo- Rahul Dravid and Rohit Sharma (Twitter)

BCCI Plan for Transition in Team India: अगले महीने से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में किसी बड़े बदलाव की संभावना कम ही है. हालांकि इस दौरे के बाद एक खास प्लान के तहत टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होने हैं. बताया जा रहा है कि सोची समझी रणनीति के तहत टीम इंडिया में काफी फेरबदल होगा. दरअसल, डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया के फ्लॉप शो के बाद बदलाव की मांग तेज हो गई है. भारतीय चयनकर्ता कोई गलती दोहराने का जोखिम अब नहीं लेंगे. बड़ी बात ये है कि इस बदलाव की जद में जो बड़े नाम शामिल है वो टीम इंडिया के ‘फैब फोर’ मतलब रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा. लिहाजा इस बार बदलाव का हर कदम फूंक-फूंककर उठाया जाएगा.

जैसा कि इंडियन एक्सप्रेस का मानना है, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टीम इंडिया में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. यानी फैब फोर खेलते नजर आएंगे. लेकिन इस सीरीज के बाद टीम इंडिया में बदलाव का सिलसिला धीरे-धीरे शुरू होगा. बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए एक मजबूत टीम बनाने का लक्ष्य बना रहा है. इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण होगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: ये कैच नहीं बल्लेबाज के साथ था ‘खिलवाड़’ है, क्रिकेट इतिहास का बेस्ट कैच!

टीम इंडिया में बदलाव का प्लान तैयार! 

ऐसा नहीं है कि इन टॉप-4 का पत्ता अब कट चुका है. इनमें अभी काफी कुछ बाकी है. लेकिन इसके लिए उन्हें परफॉर्म करना होगा. बात अगर फैब 4 की करे तो रहाणे और विराट कोहली ने काफी हद तक परफॉर्म किया है लेकिन पुजारा और रोहित का बल्ला खामोश रहा. रोहित शर्मा के साथ फिटनेस का मसला है लेकिन BCCI के पास अभी कोई विकल्प नहीं. यानी वर्ल्ड कप तक उनका कप्तान बने रहना तय है. वहीं BCCI का इरादा अभी टेस्ट टीम में किसी छेड़-छाड़ का नहीं. यानी पुजारा के पास अब भी मौका है अपनी जगह थोड़े समय और कायम रखने का. ऐसे में माना जा रहा है कि टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव वनडे टीम से शुरू होगा. जिसमें  यशस्वी जायसवाल और महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ युवा बल्लेबाज के रूप में सबसे बड़े विकल्प हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read