Bharat Express

IPL 2023 Final: धोनी और चेन्नई ने जीता 5वां IPL खिताब, आखिरी 2 गेंदों पर जडेजा ने गुजरात के जबड़े से छीना मैच

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Chennai Super Kings

Photo- Chennai Super Kings/ Twitter

CSK vs GT Match Highlights: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले का नतीजा आ चुका है. बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने जीटी को 5 रन विकेट से हराया. अब तक के आईपीएल इतिहास में ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. बारिश के कारण इस मैच के नतीजे के लिए फैंस ने दो दिनों से भी ज्यादा का इंतजार किया. इस धमाकेदार जीत के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियं के कप्तान रोहित की बराबरी कर ली है. सीएसके के पास अब आईपीएल की 5 ट्रॉफी हैं.

सीएके ने जीता खिताब, जडेजा रहे जीत के हीरो

गुजरात के खिलाफ चेन्नई ने अपना 5वां आईपीएल खिताब जीता. इस मैच में एक पल ऐसा आया जब गुजरात ने चेन्नई को हार की तरफ धकेल दिया था. मगर रवींद्र जडेजा ने मोहित शर्मा के अंतिम ओवर में आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.


सोमवार को भी बारिश ने किया परेशान 

पहले ही बारिश ने रविवार का खेल खराब कर दिया था. दूसरे दिन जब मैच सोमवार को शुरू हुआ तो गुजरात की पारी तक सब कुछ ठीक था. जीटी ने 214 रन का विशाल लक्ष्य सीएसके के सामने रखा. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज जब मैदान पर आए तो महज 3 गेंद का खेल हुआ और बारिश आ गई.


इसके बाद रात 12.10 बजे मैच फिर शुरू हुआ और चेन्नई को DLS नियम के आधार पर 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में डेवन कॉनवे (47) और ऋतुराज गायकवाड़ (26) ने तूफानी शुरुआत की. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (27) ने छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली. कप्तान धोनी आज बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.

आखिरी ओवर में मैच रोमांचक हो गया था लेकिन जडेजा (15) ने शिवम दुबे (32) के साथ मिलकर चेन्नई को जीत दिला दी. ये मैच अंबाती रायुडू के लिए भी यादगार रहा और अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने 8 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली. रायुडू की इस पारी ने मैच को काफी हद तक चेन्नई के पक्ष में कर दिया था.

Also Read