Photo- Chennai Super Kings/ Twitter
CSK vs GT Match Highlights: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले का नतीजा आ चुका है. बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने जीटी को 5 रन विकेट से हराया. अब तक के आईपीएल इतिहास में ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. बारिश के कारण इस मैच के नतीजे के लिए फैंस ने दो दिनों से भी ज्यादा का इंतजार किया. इस धमाकेदार जीत के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियं के कप्तान रोहित की बराबरी कर ली है. सीएसके के पास अब आईपीएल की 5 ट्रॉफी हैं.
सीएके ने जीता खिताब, जडेजा रहे जीत के हीरो
गुजरात के खिलाफ चेन्नई ने अपना 5वां आईपीएल खिताब जीता. इस मैच में एक पल ऐसा आया जब गुजरात ने चेन्नई को हार की तरफ धकेल दिया था. मगर रवींद्र जडेजा ने मोहित शर्मा के अंतिम ओवर में आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
Salaam, Rocky Bhai! 🔥#IPL2023Final #CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/deWxeB6tp3
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
सोमवार को भी बारिश ने किया परेशान
पहले ही बारिश ने रविवार का खेल खराब कर दिया था. दूसरे दिन जब मैच सोमवार को शुरू हुआ तो गुजरात की पारी तक सब कुछ ठीक था. जीटी ने 214 रन का विशाल लक्ष्य सीएसके के सामने रखा. जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज जब मैदान पर आए तो महज 3 गेंद का खेल हुआ और बारिश आ गई.
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way 🙌#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
इसके बाद रात 12.10 बजे मैच फिर शुरू हुआ और चेन्नई को DLS नियम के आधार पर 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में डेवन कॉनवे (47) और ऋतुराज गायकवाड़ (26) ने तूफानी शुरुआत की. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (27) ने छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली. कप्तान धोनी आज बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.
आखिरी ओवर में मैच रोमांचक हो गया था लेकिन जडेजा (15) ने शिवम दुबे (32) के साथ मिलकर चेन्नई को जीत दिला दी. ये मैच अंबाती रायुडू के लिए भी यादगार रहा और अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने 8 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली. रायुडू की इस पारी ने मैच को काफी हद तक चेन्नई के पक्ष में कर दिया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.