Bharat Express

CSK vs GT, IPL 2023: गुजरात के बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, चेन्नई के सामने खड़ा किया फाइनल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

IPL 2023 Final: गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए.

CSK vs GT

CSK vs GT

GT vs CSK, IPL 2023 Final Live Updates: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की तूफानी पारी के दम पर एक विशाल लक्ष्य चेन्नई के सामने खड़ा किया है. अगर धोनी की टीम को ये मुकाबला जीतना है तो उनके बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.

रविवार को बारिश के खेल में खलल डालने के बाद सोमवार को खिताबी भिड़ंत खेली जा रही है. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें अपने पांचवें खिताब पर हैं जबकि हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस मौजूदा चैंपियन है और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतना चाहेगी.

-20 ओवर के बाद GT का स्कोर:  214-2

-19 ओवर के बाद GT का स्कोर:  200-2

-19 ओवर के बाद GT का स्कोर:  200-2

-18 ओवर के बाद GT का स्कोर:  173-2

-17 ओवर के बाद GT का स्कोर:  173-2

साई सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक

-15 ओवर के बाद GT का स्कोर:  143-2

-13 ओवर के बाद GT का स्कोर: 124-1

-ऋद्धिमान साहा ने जड़ा अर्धशतक

-11 ओवर के बाद GT का स्कोर: 96-1

-9 ओवर के बाद GT का स्कोर: 80-1

– धोनी-जडेजा ने गिल को भेजा पवेलियन

एमएस धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया की विकेट के पीछे उनसे बेस्ट कोई नहीं है. शुभमन गिल ने जडेजा की गेंद पर एक गलती की और माही के पंजे से नहीं बच सके. गिल 20 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट.

-6 ओवर के बाद GT का स्कोर: 62-0

-4 ओवर के बाद GT का स्कोर: 38-0

-2 ओवर के बाद GT का स्कोर: 8-0

-दीपक चाहर ने टपकाया गिल का कैच

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, गिल और साहा ने ओपनिंग में संभाला मोर्चा

🚨 Toss Update 🚨

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना, दीपक चाहर, और तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह​​.

GT: हार्दिक पंड्या (C), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (WK), विजय शंकर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर : जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read