Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/ Twitter
Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Qualifier 2: शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में टूर्नामेंट का दूसरा फाइनलिस्ट मिल गया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटन्स खेलेगी. एक बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली जीटी ने मुंबई के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बॉलिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए.
बता दें यह प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में मुंबई की टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने घुटने टेकती नजर आई. केवल सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बल्ले से रन निकले बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. एमआई 18.2 ओवर में 171 रन पर सिमट गई.
𝗟𝗜𝗚𝗛𝗧𝗦. 𝗖𝗔𝗠𝗘𝗥𝗔. 𝙰̶𝙲̶𝚃̶𝙸̶𝙾̶𝙽̶ 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟. 🎬#CSKvGT | #PhariAavaDe | #TATAIPL 2023 Final pic.twitter.com/AFoMX13ht4
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 26, 2023
मैच हाइलाइट्स
– कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरडॉर्क की आखिरी जोड़ी क्रीज पर हैं और यहां से जीटी की जीत तय है.
-मुंबई ने 16.3 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बना लिए हैं.
-मुंबई की आखिरी उम्मीद सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
The Green-SKY duo at it again!
Mumbai Indians stay alive in the chase and move to 123/3 after 11 overs 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/f0Ge2x8XbA#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI pic.twitter.com/j0lZANnIdz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
-एक बड़े टोटल का पीछा करने उतरी मुंबई ने लगातार विकेट गंवाए. उनका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका. केवल तिलक वर्मा और सूर्या ने अच्छी पारी खेली.
Counter attacking cricket at its best! 🔥#OneFamily #GTvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 @TilakV9 pic.twitter.com/vckr9XqWed
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 26, 2023
-मुंबई ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं.
-मुंबई की पारी शुरू
गिल-सुदर्शन की दमदार साझेदारी
54 रन पर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाने के बाद गिल ने साई सुदर्शन के साथ शतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को कोई मौकका नहीं दिया और आक्रामक रवैया अपनाया.
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 26, 2023
20 ओवर के बाद गुजरात का स्कोरछ 233-3
14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोरछ 147-1
गिल की तूफानी पारी
गिल सीजन का 5वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. वे सीजन के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ा.
A GILL-IANT FIFTY! 💙👊🏼#GT – 83/1 (9.3 overs)#GTvMI | #PhariAavaDe | #TATAIPL 2023 | #Qualifier2 pic.twitter.com/Hds9ZPniwu
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 26, 2023
10 ओवर के बाद गुजरात 91-1
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.