Virat Kohli
Virat Kohli vs Todd Murphy: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक बड़ा झटका लगा जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया. पूर्व कप्तान जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वो मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद क्रीज पर काफी ठोस दिख रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वह टीम को मुश्किल स्थिति से उबार लेंगे लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका. हैरान करने वाली बात यह है कि विराट लगातार तीसरी बार उस खिलाड़ी का शिकार बने जिसने महज 2 मैच खेले है. विराट कोहली को मर्फी ने नागपुर टेस्ट में एक बार आउट किया था. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली का विकेट मर्फी ने लिया था. विराट कोहली भले ही दिग्गज बल्लेबाज हों लेकिन मर्फी ने इस बल्लेबाज को काफी परेशान किया है.
मर्फी के सामने फ्लॉप विराट
लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली बीते कुछ समय से फॉर्म में लौटे है. लेकिन एक बार फिर उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण है ऑस्ट्रेलिया का एक नया खिलाड़ी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ मर्फी ने अपना डेब्यू किया है. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर इस लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया. इस लिस्ट में विराट का नाम भी शामिल था. टॉड मर्फी के सामने कितना संघर्ष करना पड़ा इसकी तस्दीक ये आंकड़े करते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: क्रिकेट फैंस को झटका, चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह बाहर, BCCI नहीं लेना चाहता रिस्क!
विराट कोहली ने मर्फी की 83 गेंदों का सामना किया है और वो उनके खिलाफ महज 39 रन ही बना सके हैं. विराट ने मर्फी की 59 गेंदों में कोई रन नहीं बनाया. वहीं वो इस खिलाड़ी की चार ही गेंदों को बाउंड्री के दर्शन करा सके. मर्फी ने 3 बार विराट कोहली को आउट किया और इस गेंदबाज के खिलाफ उनका औसत महज 13 का है.
तीसरे टेस्ट में मुश्किल में भारत
इंदौर की पिच ने बल्लेबजों को शुरू के आधे घंटे में ही बहुत परेशान किया है, जिसके कारण बल्लेबाजों को स्पिनर्स की गेंद संभालना बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम का मनोबल जरूर ऊंचा है. तीसरे टेस्ट मैच में स्टार्क भी खेल रहे हैं जबकि कैमरन ग्रीन को भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्लेइंग 11 में जगह मिली है.