Bharat Express

IND vs PAK Asia Cup 2023: बारिश की वजह से भारत-पाक मुकाबला हुआ रद्द, सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान

India Vs Pakistan Match : टीम इंडिया ने आज एशिया कप के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया था. लेकिन बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई.

आज एशिया कप के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया.

India vs Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुक़ाबले में बारिश विलेन बन गई. टीम इंडिया की पारी समाप्त होने के बाद बारिश शुरू हुई तो फिर थमने का नाम नहीं लिया और आखिरकार इस मैच को रद्द कर दिया गया. रद्द हुए मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं वहीं पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

इसके पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 266 रन बनाए थे. एक समय 64-4 विकेट खोकर भारतीय टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी लेकिन यहीं से ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.

टॉप ऑर्डर ने किया निराश

दो बार बारिश ने खेल की शुरुआत में खलल डाला और इसके बाद टीम इंडिया को शाहीन आफ़रीदी और हारिस रऊफ ने दो-दो झटके देकर पाकिस्तान को गेम में ला दिया. कप्तान रोहित शर्मा केवल 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि उनका साथ देने आये शुभमन गिल 10 बनाकर आउट हो गए. वहीं विराट कोहली भी केवल 4 रन बना पाये जबकि लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने 14 बनाए.

team india cricket

ईशान-हार्दिक के बीच शतकीय साझेदारी

विकेटों के इस पतझड़ के बीच ईशान किशन और हार्दिक ने काउंटर अटैक शुरू किया और पाकिस्तान के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया. ईशान किशन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली और वे हारिस रऊफ का तीसरा शिकार बने, लेकिन इसके पहले उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर भारतीय टीम को मुश्किलों से काफी हद तक उबार लिया था.

वहीं दूसरे छोर पर हार्दिक पंड्या ने उप-कप्तान के रोल को बखूबी निभाया. हालांकि, हार्दिक अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 87 रनों के स्कोर पर वे शाहीन आफ़रीदी का तीसरा शिकार बने. इसके बाद रवींद्र जडेजा (14) भी शाहीन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (16) ने कुछ शॉट्स लगाए और टीम के स्कोर को बढ़ाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज, पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से रौंदा

भारतीय प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read