Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/Twitter
Shubman Gill RCB vs GT IPL 2023: शुभमन गिल ने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम की जीत के हीरो रहे. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लीग स्टेड के आखिरी मैच में हार के साथ बैंगलोर का प्लेऑप में जाने का सपना भी टूट गया. इस हार से खफा सोशल मीडिया यूजर्स ने शुभमन गिल और उनकी बहन को टारगेट किया. आरीसीबी की हार से गुस्साए फैंस ने शुभमन गिल को अपना निशाना बनाया है. साथ ही शुभमन की बहन शाहनील को भी इंस्टाग्राम पर अपशब्द कहे.
गुजरात टाइटंस के लिए विजयी सिक्स जड़ने के बाद जीटी का ये सलामी बल्लेबाज भावुक हो गया और इसका जोरदार जश्न मनाया. मगर सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी और उसके परिवार को इस तरह टारगेट करना काफी गलत है. एक तरफ गिल को उनके फैंस, विशेषज्ञों और यहां तक कि क्रिकेटरों से भी भारी प्रशंसा मिल रही है. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें टारगेट कर रहे हैं. बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस तरह की खबरें सामने आई है. इससे पहले भी कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया एब्यूज का सामना किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: नवीन-उल-हक नहीं सुधरेंगे, RCB के बाहर होने पर इस अफगानी खिलाड़ी ने फिर लिया विराट से पंगा!
Shubman Gill seals off the chase with a MAXIMUM 👏🏻👏🏻@gujarat_titans finish the league stage on a high 😎#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/bZQJ0GmZC6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
शुभमन गिल ने तोड़ा RCB का सपना…
गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. यानी एक और आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है. विराट कोहली के शतक के दम पर आरसीबी ने 198 रन का टारगेटडिफेंडिग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के सामने रखा. मगर शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के आगे किंग कोहली की पारी फीकी पड़ गई.
इस अहम मुकाबले में गुजरात ने 198 रन का टारगेट चेज करते हुए 19.1 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज की. जीटी के लिए इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम के लिए विनिंग सिक्स लगाया. इस मुकाबले में आरसीबी ने एक बड़ा टोटल सेट किया लेकिन शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी ने गुजरात के लिए ये लक्ष्य आसान कर दिया. बता दें गिल ने इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा है. इस दौरान विजय शंकर ने भी जीटी के लिए 53 रन की अहम पारी खेली.