Photo- Pakistan Cricket (@TheRealPCB)/Twitter
AFG vs PAK 3rd T20I Highlights: कार्यवाहक कप्तान शादाब खान के आलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान ने सोमवार को तीसरा और आखिरी टी20 आसानी से 66 रन से जीतकर अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया. पाकिस्तान की यह सांत्वना भरी जीत थी क्योंकि अफगानिस्तान पहले दो मैच छह और सात विकेट से जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका है.
शादाब को तीसरे मैच में उनके जबरदस्त आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने 17 गेंदों में महत्वपूर्ण 28 रन बनाये जबकि गेंदबाजी में चार ओवर में मात्र 13 रन देकर तीन विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed: उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद समेत 3 दोषी करार, प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट जल्द सुनाएगी सजा
🏏 2️⃣8️⃣ off 1️⃣7️⃣ balls
☄️ 3️⃣-1️⃣3️⃣ in 4️⃣ overs🇵🇰 captain @76Shadabkhan is player of the match for his all-round heroics 🏆#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/m9EaJbQPgV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 27, 2023
इस मुकाबले में शादाब खान ने 3 विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया. वह पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 विकेट चटकाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने.
मैच हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने पर सात विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाया. युवा ओपनर सैम अयूब ने 40 गेंदों पर 49 रन और शादाब ने 28 तथा इफ्तिखार अहमद ने 31 रन बनाये.लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान पहले दो मैचों की सफलता को नहीं दोहरा पाया और 18.4 ओवर में 116 रन पर लुढ़क गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम का टॉप आर्डर फ्लॉप नजर आया.
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. कप्तान राशिद खान भी 16 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच को जीतकर पाकिसातन क्लीन स्वीप से बचा और अपनी लाज बचाई. क्योंकि अगर अफगानिस्तान क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाता तो पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड होता.
पाकिस्तान की तरफ से युवा तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह और लेग स्पिनर शादाब ने तीन-तीन विकेट झटके. शादाब इसके साथ ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 100 विकेट पूरे करने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए.
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.