Bharat Express

IPL के दौरान इंजर्ड हुआ ये स्टार खिलाड़ी, अफगानिस्तान टीम को लगा तगड़ा झटका

Rashid Khan Injured: राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे में नहीं खेल रहे. इसके पीछे की वजह है उनकी ताजा इंजरी.

Rashid Khan

Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/Twitter

Rashid Khan ruled out of ODIs against Sri Lank: दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले दो वनडे मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. 24 वर्षीय इस स्टार खिलाड़ी को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और सीरीज के तीसरे और अंतिम गेम के लिए उनकी वापसी की उम्मीद है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने हाल ही में इसकी जानकारी दी. राशिद की गैरमौजूदगी में नूर अहमद के खेलने की संभावना है, जिन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. नूर आईपीएल  2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए राशिद के जोड़ीदार भी थे और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों को छकाया भी. साथ ही मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी श्रीलंका वनडे के लिए अफगानिस्तान की टीम में अन्य स्पिन गेंदबाजी विकल्प हैं.

IPL के दौरान इंजर्ड हुआ ये स्टार खिलाड़ी

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का फाइनल खेला था, उनकी पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई है और वह श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि राशिद पूर्ण चिकित्सा निगरानी में रहेंगे, और 7 जून को अंतिम मैच के लिए लौटने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर से पहले दिया बड़ा बयान, बोले- इन दो बल्लेबाजों से रहना होगा सावधान!

तीन मैचों की श्रृंखला शुक्रवार (2 जून) को हंबनटोटा में पहले वनडे के साथ शुरू होगी, दूसरा मैच दो दिन बाद उसी मैदान पर खेला जाएगा. एकदिवसीय श्रृंखला के सात दिन बाद, अफगानिस्तान को चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है. राशिद आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी के बाद गुजरात टाइटन के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे. उनकी टीम सोमवार रात फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी. वह 27 विकेट के साथ टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

राशिद की गैरमौजूदगी में मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को अफगानिस्तान के स्पिन विभाग में अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी. पिछले महीने, अफगानिस्तान ने श्रीलंका वनडे के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के बाद, अफगानिस्तान अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी के लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर नजर गड़ाए हुए है.

–आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read