Bharat Express

WTC Final: एक और ICC टूर्नामेंट हारा भारत, रवि शास्त्री बोले- ‘धोनी था तो मुमकिन था, अब भूल जाओ…’

Team India: 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम की झोली में एक भी ICC ट्रॉफी नहीं आ सकी है.

Virat Kohli & MS Dhoni

Virat Kohli & MS Dhoni

Ravi Shastri On MS Dhoni: ‘आईसीसी ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है, इसे आसान बनाया था महेंद्र सिंह धोनी ने…’. डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद रवि शास्त्री का ये बयान खूब चर्चा में है. हर एक भारतीय फैंस इस बात को महसूस कर सकता है कि एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के लिए क्या मायने रखते हैं. रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया की तीन आईसीसी ट्रॉफी की यादगार जीत को याद किया. दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कमेंट्री के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच ने कहा कि आईसीसी ट्रॉफी जीतना ‘आसान नहीं’ है, धोनी ने ‘इसे आसान बना दिया’. पूर्व कोच का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें, एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में में टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाई. इस जीत के बाद से अब टीम इंडिया के हाथ आइसीसी ट्रॉफी नहीं लगी है. कपिल देव और सौरव गांगुली एकमात्र अन्य भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने भारत को ICC ट्रॉफी तक पहुंचाया. कपिल ने 1983 में भारत को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने में मदद की, जबकि गांगुली ने 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जिसे श्रीलंका के साथ शेयर किया गया था.

ये भी पढ़ें: WTC Final: पहले मिली हार अब लगा जुर्माना, टीम इंडिया के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन

MS Dhoni/ Photo-ICC

ICC ट्रॉफी का सूखा कब होगा खत्म?

एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद से टीम इंडिया आईसीसी खिताब जीतने में नाकाम रही है. विराट कोहली 2019 एकदिवसीय विश्व कप जीतने के करीब पहुंचे जब भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से हार गया. साल 2021 और 2023 में भी टीम इंडिया के पास मौका था लेकिन फाइनल मुकाबले के प्रेशर में टीम इंडिया पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. टीम इंडिया के पास अब इस साल वनडे वर्ल्ड कप के रूप में एक बार और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका आएगा. मगर उससे पहले टीम इंडिया को कई कड़े फैसले लेने की जरूरत है.

Bharat Express Live

Also Read