Bharat Express

WTC Final: शुभमन गिल को ये ‘नादानी’ पड़ी महंगी, ICC ने लगाया 115 % का जुर्माना

Team India, WTC: शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया को भी मैच फीस का एक रुपया तक नहीं मिलेगा.

Shubman Gill

Shubman Gill Controversial Catch

Shubman Gill sanctioned by ICC: द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर उनकी पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण ICC के गुस्से का शिकार होना पड़ा. इस युवा बल्लेाज पर क्रिकेट की आलाकमान संस्था ICC ने 115 % का जुर्माना लगाया है.

शुभमन गिल पर ये नादानी पड़ी महंगी

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में एक विवादित कैच आउट फैसले का शिकार होने के बाद ट्वीट किया जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ा है. ओवल में मैच के चौथे दिन आउट होने से नाखुश शुभमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विवादास्पद कैच के स्क्रीनशॉट के साथ एक लेंस और एक माथा पकड़ने वाली इमोजी का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं शुभमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ताली बजाने वाले चार इमोजी के साथ उसी तस्वीर को पोस्ट किया. दरअसल, क्रिकेटर ने विवादास्पद कैच पर अपनी निराशा व्यक्त की. मगर उनकी इस नादानी ने उनका बड़ा नुकसान किया है. ICC ने उनके सार्वजनिक रूप से अंपायर को लेकर इस तरह की टिप्पणी करने पर सख्त एक्शन लिया.

ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में मिली हार से नाराज सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के इस फैसले पर उठाया सवाल

क्या है पूरा मामला?

शुभमन गिल की पूरी मैच फीस तो कटी ही है. उसके अलावा 15 फीसद जुर्माने के तौर पर और भरने पड़ेंगे. मतलब इस युवा भारतीय ओपनर पर कुल मिलाकर मैच फीस का 115 फीसद फाइन लगा है. दरअसल, गिल पर ICC ने जुर्माना WTC Final के चौथे दिन की गलती को लेकर लगाया है. दरअसल, टेस्ट मैच के चौथे दिन गिल को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.7 का दोषी पाया गया. इस नियम के मुताबिक इंटरनेशनल मैच से जुड़े किसी वाकये पर कमेंट करना मना है. लेकिन गिल से यही गलती हुई.

Also Read