Bharat Express

SRH vs KKR, IPL 2023: कोलकाता की दमदार वापसी, हैदराबाद को दिया 172 रन का टारगेट

SunRisers Hyderabad

Photo- SunRisers Hyderabad (@SunRisers) /Twitter

SRH vs KKR, 47th Match: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मगर हैदराबाद की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कोलकाता के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. रिंकू सिंह ने 46 और कप्तान नीतीश राणा ने 42 रन की पारी खेली. हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसेन को 2-2 विकेट मिले.

ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि यहां से हर एक हार टूर्नामेंट से इन टीमों को बाहर करती रहेगी. पावरप्ले में 3 विकेट गंवाने के बाद कोलकाता से कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने पार्टनरशिप की. कोलकाता ने एक अच्छा टोटल सेट किया है. अब यहां से अगर केकेआर को जीतना है तो उन्हें शानदार गेंदबाजी करनी होगी. वहीं हैदराबाद के बल्लेबाजों को इस मैच में अच्छा खेलना होगा.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Bajrang Punia? आखिर क्यों ये खिलाड़ी दे रहा है धरना…

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11…

KKR: नीतीश राणा (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया.

SRH: ऐडन मार्करम (C), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (WK), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल त्रिपाठी, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, उमरान मलिक.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read