Bharat Express

ENG vs AUS, Ashes 1st Test: घर में इंग्लैंड को मिली हार, आखिरी के 40 मिनट का रोमांच, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम के मुंह से छीनी जीत

Ashes 1st Test: पैट कमिंस की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली है.

ENG vs AUS

Photo- Cricket Australia (@CricketAus)/Twitter

ENG vs AUS, Ashes 1st Test highlights: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीनकर अपना खाता खोला है. ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. हालांकि, अंतिम दिन बारिश ने मैच का मजा जरूर खराब किया लेकिन देर से ही सही मगर मैच का अंत शानदार रहा. मैच के अंत तक दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. 281 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए थे.

यहां से ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड एक आसान जीत की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन पैट कमिंस और नाथन लियोन ने मैच के अंतिम ओवरों में पासा पलटा और जीत अपने नाम की. कमिंस 73 गेंदों पर 44 रन और लियोन 28 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे और इस जोड़ी ने 9वें विकेट के लिए 72 गेंदों पर 55 रन जोड़े और टीम की जीत की कहानी लिखी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: इंग्लिश फैंस ने स्टीव स्मिथ के 5 साल पुराने जख्म कुरेदे, गाना गाकर किया बुरी तरह ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम के मुंह से छीनी जीत

इस मुकाबले का 5वां दिन काफी दिलचस्प रहा. एक तरफ इंग्लिश टीम थी जिसे जीत के लिए 7 विकेट चाहिए थे. तो दूरसी ऑस्ट्रेलिया जिसे 174 रन की जरूरत थी. मुकाबले में आखिरी दिन पहले सेशन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका. खेल के आखिरी 2 सेशन में ऑस्ट्रेलिया को 67 ओवर में 174 रन बनाने थे, जबकि उनके 7 ही विकेट हाथ में थे. मैच के शुरुआत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा. लेकिन अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read