खेल

Mohammed Shami: वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले शमी को योगी सरकार का तोहफा, गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम

World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिता चुके क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों सुर्खियों में हैं. खबर है कि प्रदेश सरकार अब उनके गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम बनवाएगी. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी उनके गांव पहुंचे. जहां स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की.

संवाददाता के अनुसार, आज 17 नवंबर, शुक्रवार को सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने जोया विकासखंड स्थित मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर का भ्रमण किया. मुख्य विकास अधिकारी दोपहर 12 बजे अपने साथ एडीओ पंचायत नितिन जैन, ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ब्रजभान सिंह, जूनियर इंजीनियर एके मित्तल को साथ लेकर गांव पहुंचे. वहां उन्होंने मिनी स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए.

अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर में है शमी का घर

अमरोहा जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार भी शमी के गांव में जनसुविधाओं की बात कह चुके हैं. शमी के गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि सहसपुर अलीनगर में शमी का आना-जाना लगता रहता है. हाल ही में वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लोगों में उनकी खूब चर्चा हो रही है. उनके गांव के युवा चाहते हैं कि सरकार उनके यहां ऐसी सुविधाएं करे, ताकि वे भी अपना नाम रोशन कर सकें.

यह भी पढिए: मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन उन्हें फर्श पर ले जा चुका, ब्रांड्स उन्हें पलकों पर बिठा रहे

यह है 1990 में जन्मे मोहम्मद शमी की प्रोफाइल

मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को अमरोहा जिले में ही हुआ था. अब वह लगभग 33 साल के हैं. उनकी लंबाई 1.78 मीटर है. क्रिकेट से उनका लगाव बचपन से ही रहा. वह बतौर क्रिकेटर पहले बंगाल की ओर से खेलते थे. 2022 में उन्हें नेशनल टीम में जगह मिली. अब 2023 में वह अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. शमी दाएँ हाथ से तेज गति की गेंदबाजी करते हैं. इस दौरान उनकी स्पीड लगभग 145 किलोमीटर होती है. मोहम्मद शमी रिवर्स स्विंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं. शमी अपनी बीवी हसीन जहां (Hasin Jahan) की वजह से चर्चा में आए थे, जिससे उनका तलाक हो चुका है. 2014 में निकाह हुआ था.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर राहु काल का साया, इस अशुभ मुहूर्त में भूल से भी ना लगाएं तिलक

Bhai Dooj 2024 Rahu Kaal: इस साल भाई दूज पर राहु काल का साया रहने…

4 hours ago

महज 13 दिन में 3.66 करोड़ से अधिक मुसलमानों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया : AIMPB

AIMPB के महासचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "महज 13 दिन में…

5 hours ago

Jharkhand Assembly Election Special: साल बढ़े, कैलेंडर बदले और प्रत्याशियों की उम्र अपने हिसाब से चलती रही

झारखंड में पांच साल के अंतराल पर हो रहे विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों ने…

5 hours ago

Jharkhand Election: चुनाव से पहले गिरिराज सिंह का वादा, कहा- सरकार बनने के बाद रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाएगा

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन के…

6 hours ago

Kodakara Hawala Case: शोभा सुरेंद्रन ने सीएम पिनाराई विजयन को बताया सबसे बड़ा ‘DON’

केरल की शीर्ष भाजपा नेता शोभा सुरेंद्रन ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान…

6 hours ago