क्रिकेटर मोहम्मद शमी. सीएम योगी आदित्यनाथ (दाएं).
World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिता चुके क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों सुर्खियों में हैं. खबर है कि प्रदेश सरकार अब उनके गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम बनवाएगी. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी उनके गांव पहुंचे. जहां स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की.
संवाददाता के अनुसार, आज 17 नवंबर, शुक्रवार को सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने जोया विकासखंड स्थित मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर का भ्रमण किया. मुख्य विकास अधिकारी दोपहर 12 बजे अपने साथ एडीओ पंचायत नितिन जैन, ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ब्रजभान सिंह, जूनियर इंजीनियर एके मित्तल को साथ लेकर गांव पहुंचे. वहां उन्होंने मिनी स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए.
अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर में है शमी का घर
अमरोहा जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार भी शमी के गांव में जनसुविधाओं की बात कह चुके हैं. शमी के गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि सहसपुर अलीनगर में शमी का आना-जाना लगता रहता है. हाल ही में वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लोगों में उनकी खूब चर्चा हो रही है. उनके गांव के युवा चाहते हैं कि सरकार उनके यहां ऐसी सुविधाएं करे, ताकि वे भी अपना नाम रोशन कर सकें.
यह भी पढिए: मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन उन्हें फर्श पर ले जा चुका, ब्रांड्स उन्हें पलकों पर बिठा रहे
यह है 1990 में जन्मे मोहम्मद शमी की प्रोफाइल
मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को अमरोहा जिले में ही हुआ था. अब वह लगभग 33 साल के हैं. उनकी लंबाई 1.78 मीटर है. क्रिकेट से उनका लगाव बचपन से ही रहा. वह बतौर क्रिकेटर पहले बंगाल की ओर से खेलते थे. 2022 में उन्हें नेशनल टीम में जगह मिली. अब 2023 में वह अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. शमी दाएँ हाथ से तेज गति की गेंदबाजी करते हैं. इस दौरान उनकी स्पीड लगभग 145 किलोमीटर होती है. मोहम्मद शमी रिवर्स स्विंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं. शमी अपनी बीवी हसीन जहां (Hasin Jahan) की वजह से चर्चा में आए थे, जिससे उनका तलाक हो चुका है. 2014 में निकाह हुआ था.