Bharat Express

WTC Final: इस बल्लेबाज की होगी ‘अग्निपरीक्षा’, फ्लॉप होने पर फिर कटेगा टीम इंडिया से पत्ता!

IND vs AUS: अजिंक्य रहाणे 18 महीने के लंबे इंतजार के बाद भारत की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (सोर्स- X)

Ajinkya Rahane WTC Final: वर्ल्ड की टॉप-2 टेस्ट टीमों के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जानी है. नंबर-1 टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल मैच का हर किसी को इंतजार है. इस बीच एक ऐसा नाम भी है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. आईपीएल 2023 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे एक बार फिर 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. धोनी और किस्मत का साथ मिलने के बाद रहाणे ने एक बार फिर अपने डूबते करियर को बचा लिया. लेकिव वो कब तक इसको संजोग पाते हैं ये निर्भर है इस मुकाबले में उनके परफॉर्मेंस पर.

फ्लॉप होने पर फिर कटेगा टीम इंडिया से पत्ता!

फाइनल मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर भी सबकी निगाहें होंगी. रहाणे का प्लेइंग-11 में जगह बनाना लगभग तय है. रहाणे को आगे की सीरीज के लिए टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए हर हाल में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. रहाणे के लिए यह मौका एक गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. देखा जाए तो श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते ही रहाणे की वापसी हो पाई. मगर यहां मौका कैसे मिला ये उतना मायने नहीं रखता जितना मायने रखता है की आपने उस मौके का कितना फायदा उठाया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: नई टेस्ट जर्सी में टीम इंडिया ने दिया पोज, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए भारत तैयार

रहाणे हमेशा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अहम बल्लेबाजों में रहे हैं. शायद इसलिए लगातार फ्लॉप होने के बाद भी कोच और कप्तान ने उन्हें काफी समय तक सपोर्ट किया. यदि रहाणे इस मौके को भुनाने में नाकाम रहते हैं तो फिर उन्हें शायद ही निकट भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिले.

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड:

IND: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (C), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (WK), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (VC), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read