Bharat Express

ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से आप भी खरीद रहें हैं स्मार्टफोन, इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप भी स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है  तो आपको कुछ जानकारी जरूर होनी चाहिए. आज हम आपको अहम 5 जानकारी देने वाले है

आज कल ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स से स्मार्टफोन खरीदना आम बात हो गया है. यदि आप भी स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है  तो आपको कुछ जानकारी जरूर होनी चाहिए. आज हम आपको अहम 5 जानकारी देने वाले है जिसे ध्यान में रखना जरूरी है नहीं तो आपको कफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते प्रमुख 5 बातें जिसे ध्यान में रख आप स्मार्टफोन खरीद सकें

फोन का स्क्रीन साइज

फोन में सबसे पहले यदि कुछ देखना होता है तो वह होता है फोन का स्क्रीन साइज. फोन करा डिस्प्ले 6 से लेकर 6.5 इंच के बीच होना चाहिए. इसके साथ ही आपको स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में भी जानकारी रहनी चाहिए. यदि आप महंगे फोन खरीद रहें है तो इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है. तो इन बातों का धयान रखना काफी जरूरी हो जाता है.

फोन का प्रॉसेसर

स्मार्टफोन खरीदतें समय दूसरा अहम चीज होता है फोन का प्रॉसेसर जिसे ध्यान में रखना जरूरी है. यदि आप  स्मार्टफोन ले रहें है और आप उम्मीद करते है कि फोन अच्छा चले तो इसमें इसके प्रॉसेसर का योगदान होता है. यदि आपको फोन का प्रॉसेसर सही नहीं होगा तो फोन सही नही चलेगा. आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि आपके फोन में अच्छा चिपसेट लगा हो.

रैम एंड स्टोरेज

इन सबके साथ ही स्मार्टफोन में ध्यान देने वाली बात उसका रैम एंड स्टोरेज होता है जिसे ध्यान में रखें कि उसमें कम से कम 6GB से लेकर 8GB तक रैम का सपोर्ट हो. आप फोन खरीद रहें है तो कभी भी कम रैम वाला फोन ना खरीदें. आपको कम से कम 128GB से लेकर 256GB इंटरनल स्टोरेज वाली फोन खरीदनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale में इन कंपनियों के AC पर मिल रही है बंपर छूट

फोन का कैमरा

स्मार्टफोन खरीदतें समय सबसे खास बात ध्यान देने वाला उस फोन का कैमरा होता है. फोन खरीदते समय आपको एक नजर उसके कैमरा सेटअप पर डाल लें.  इसके साथ ही आप कैमरा साइज के साथ ही इसके सेंसर साइज, अपर्चर और रेजॉल्यूशन की जानकारी जरूर ले लें. कितनी बार ऐसा होता है कि ज्यादा रेजॉल्यूशन का होने के बादजूद भी उसमें तस्वीरें कमाल की नहीं आती है. बता दें कि अच्छी तस्वीर के लिए उसका सेंसर साइज भी काफी अहम माना जाता है.

5G कनेक्टिविटी

अब 5G कनेक्टिविटी का दौर आ गया है तो फोन खरीदतें समय आप ध्यान दें कि आपका फोन 5G कनेक्टिविटी को जरूर सपोर्ट करता हो. इससे आप 5G सपोर्ट से फास्ट इंटरनेट सर्विस यूज कर सकते है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read