इंडियन रेलवे
Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में ट्रेन में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में रेल यात्रियों के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चलती हैं. यूपी और राजस्थान की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने इस रूट पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन गोरखपुर से देहर के बालाजी रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. इस ट्रेन का संचालन आठ जून से शुरू होगा. गोरखपुर से देहर का बालाजी के बीच चलने वाली गोरखपुर डहर का बालाजी समर स्पेशल ट्रेन का नंबर 05011 और देहर का बालाजी से गोरखपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल का नंबर 05012 होना है. उल्लेखनीय है कि यह एक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन है.
क्या होगा ट्रेन का टाइम टेबल?
वहीं रेलवे की ओर इस मामले पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि गोरखपुर से देहर बालाजी रूट पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह विशेष ट्रेन 8 जून से 29 जून तक गोरखपुर से देहर का बालाजी (05011) के बीच चलेगी. यह ट्रेन जून के प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11.30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.20 बजे देहर के बालाजी पहुंचेगी. जबकि देहर का बलजा से समर स्पेशल ट्रेन (05012) 9 जून से 30 जून तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कही बड़ी बात, 9 जून की रैली को इसलिए किया रद्द…
यह रहेगा ट्रेन का रूट-
इन ट्रेनों में 3 एसी, स्लीपर और जनरल कोच भी शामिल होंगे. गोरखपुर से शुरू होकर ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, गोमती नगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा और जयपुर स्टेशनों को पार करेगी. रेलवे इस ट्रेन का संचालन 8 जून 2022 से शुरू करेगा. गौर करने वाली बात यह है कि इस ट्रेन का कुल 4 बार संचालन किया जा चुका है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.