Bharat Express

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, मात्र 20 रुपये में खा सकते हैं भर पेट खाना, जानें क्या हैं नई स्कीम

इंजियन रेलवे आए दिन अपने यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराती रहती है. देश में रोजाना बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर करते रहते हैं. यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ा इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नियमों को बना रखा है.

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे

Indian Railway:इंजियन रेलवे आए दिन अपने यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराती रहती है. देश में रोजाना बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर करते रहते हैं. यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ा इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नियमों को बना रखा है ताकि सफर को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके. इसी कड़ी में देशभर में भारतीय ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक अच्छी खुशखबरी दी है. अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खाना खाने के लिए ज्यादा पैसों का भुगतान नहीं करना होगा क्योंकि अब भारतीय रेलवे आपको बेहद ही सस्ते दाम पर खाना उपलब्ध कराएगा. भारतीय रेलवे ने एक खास स्कीम लॉन्च किया है. इस स्कीम के लॉन्च होने के बाद आप महज 20 रुपये खर्च करके पेट भर खाना खा सकेंगे. तो आइए जानते है क्या है रेलवे की नई स्कीम.

ये है रेलवे की नई स्कीम

भारतीय रेलवे इस खास स्कीम के अंतर्गत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 20 रुपये से लेकर 50 रुपये के पैकेट को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इन पैकेट में आपको पाव भाजी, पूड़ी सब्जी के अलावा कई दक्षिण भारतीय डिशेज भी खाने के लिए मिलेंगे. भारतीय रेलवे के इस फैसले से उन गरीब लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा, जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं.

पैकेट में यात्रियों को 350 ग्राम मिलेगा खाना

50 रुपये के खाने के पैकेट में यात्रियों को 350 ग्राम खाना मिलेगा. हालांकि, इस स्कीम को अभी 64 स्टेशनों पर ही शुरू किया गया है. गौरतलब बात है कि इसे अभी ट्रायल के रूप में शुरू किया जाएगा. उसके बाद देश के सभी स्टेशनों पर इस स्कीम को लागू कर दिया जाएगा.इस स्कीम का लाभ जनरल कोच में सफर करने वाले लोगों को मिलेगा. इसका कारण है कि सस्ती दरों पर मिलने वाले खाने का फूड स्टॉल जनरल बोगी के सामने ही लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:वरुण -जान्हवी की फिल्म ‘बवाल’ पर बवाल, इजरायली राजदूत ने जताई आपत्ति

10 मिनट के बाद आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा

वहीं, रेलवे से जुड़ी दूसरी सबसे बड़ी खबर यह है कि स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के 10 मिनट के अंदर अगर आप अपनी रिजर्व सीट पर नहीं पहुंचते हैं, तो आपका टिकट कैंसिल किया जा सकता है. टीटीई आपका इंतजार नहीं करेगा और आपका टीकट कैंसिल करने के बाद उस सीट को किसी दूसरे यात्री को दे देगा.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read