Bharat Express

Vivo: नए साल पर वीवो लेकर आया सस्ता 5G स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ और भी कई दमदार फीचर

Vivo:  Vivo ने अपने एक बजट 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Vivo Y35m रखा है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo

वीवो लेकर आया सस्ता 5G स्मार्टफोन (फोटो)

Vivo:  नए साल पर Vivo ने एक सस्ता फोन लॉन्च किया है. जो Vivo का ये एंट्री लेवल 5G फोन है. इस फोन में HD+ स्क्रीन दी गई है. ये फोन Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है. इसके अलावा फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है.जानिए पूरी डिटेल्स.

Vivo Y35m के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo Y35m में 6.51-इंच की IPS LCD वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें HD+ रेज्योलूशन 720×1600 पिक्सल के साथ दिया गया है. इस फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसके बैक पर 13- मेगापिक्सल  का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के बैक पर LED फ्लैश भी दिया गया है. इस फोन में 4GB, 6GB और 8GB रैम वैरिएंटस दिए गए हैं.  तीनों ही मॉडल्स में 128GB का स्टोरेज दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड OriginOS Ocean के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed: उर्फी जावेद का बिगड़ा हुलिया! कैमरा देख भागीं, चेहरे पर निशान, सूजी हुई आंखें देख लोग हैरान

Vivo Y35m में 5,000mAh की बैटरी 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें डुअल सिम 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.2, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. इसके साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Vivo Y35m की कीमत और उपल्बधता

बताया जा रहा है कि Vivo Y35 को तीन रैम वैरिएंट्स में में पेश किया गया है. इसके बेस मॉडल में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जबकि 6GB रैम और 8GB रैम वाले वैरिएंट्स में भी 128GB की इंटरनल मेमोरी ही दी गई है.

ये भी पढ़ें-Tunisha Sharma: सलमान खान की फिल्म के लिए आया था तुनिशा शर्मा को ऑफर, इस वजह से मां ने कर दिया था इनकार

इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 1,399 युआन (लगभग 16 हजार रुपये) से शुरू होती है. इसको स्टार ऑरेंज और Starry Night Black शेड्स में पेश किया गया है. भारत में इसकी उपलब्धता पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read