Bharat Express

Israel-Hamas War: आतंकियों की कैद से छूटे कई विदेशी नागरिक, जंग के बीच मिस्र ने पहली बार खोला गाजा से सटा बॉर्डर

Israel Gaza War News: इजरायल-हमास जंग के बीच पहली बार गाजा और मिस्र के बीच रफा बॉर्डर से लोगों को निकलने की अनुमति दी गई है. यह फैसला मिस्र ने अरब मुल्क कतर में हुई एक बैठक के बाद लिया है. दूसरी ओर हमास की कैद से कुछ विदेशी नागरिक छूटकर भाग निकले हैं..इजरायल हमास पर बम बरसा रहा है.

Egypt, Rafah Border, Gaza Strip

इजिप्ट ने विदेशी पासपोर्ट धारकों को गाजा से निकलकर मिस्र में दाखिल होने की इजाजत दे दी है. ऐसे नागरिकों का एक बैच मिस्र पहुंच भी गया है.

Israel Hamas War latest : पश्चिमी एशिया में इजरायल-हमास की जंग छिड़े 26 दिन हो गए हैं. मारा-मारी में अब तक दोनों तरफ के हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने फिलिस्‍तीन के गाजा में अंदर घुसकर हमास के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल के हवाई और जमीनी हमलों में हमास के 600 से ज्‍यादा ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इस बीच खबर आई है कि हमास द्वारा 7-8 अक्‍टूबर को बंदी बनाए गए सैकड़ों विदेशी नागरिकों में से कुछ विदेशी नागरिक कैद से भाग निकले हैं.

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों का पहला बैच मिस्र (Egypt) पहुंच चुका है. दर्जनों लोगों के इस बैच में औरतें, बूढ़े और बच्चों से लेकर जवान लोग भी शामिल हैं. ये वो लोग बताए जा रहे हैं जिनको 26 दिन पहले (7 अक्टूबर को) आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों ने इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में घुसकर बंधक बना लिया था. उसी दिन से दिन इजरायल ने हमास को मिटाने के लिए युद्ध का ऐलान कर दिया था. तब से अब तक इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने गाजा में भारी बमबारी की है, जिसमें 6 हजार से ज्‍यादा मुस्लिमों के मारे जाने की बात सामने आई है.

israel Egypt Gaza

आखिरकार मिस्र ने अपना बॉर्डर खोला

इजरायल से सटे मुस्लिम देश मिस्र (Egypt) ने भी आज एक बड़ा कदम उठाया है. मिस्र ने अपना रफा बॉर्डर (Rafah Border) खोल दिया है, जहां से गाजा में मानवीय सहायता भेजना शुरू हो गया है. इजरायल-हमास जंग के बीच यह पहली बार है, जब मिस्र ने रफा बॉर्डर से लोगों को अपने देश में दाखिल होने की इजाजत दी है. बता दें कि रफा बॉर्डर मिस्र और गाजा पट्टी के बीच एकमात्र क्रांसिंग पॉइंट है, जिसके जरिए गाजा से मिस्र और मिस्र से गाजा आसानी से आया और जाया जा सकता है. जंग शुरू होने के बाद मिस्र ने रफा क्रांसिंग से लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़िए: गाजा में IDF का ऑपरेशन…जबालिया में इजरायली सेना ने हमास कमांडर समेत 50 आतंकियों को किया ढेर, दो सैनिकों की मौत

पहले कर दिया था साफ इनकार

मिस्र की सरकार ने साफ कह दिया था कि वो गाजा से भाग रहे लोगों को अपने यहां शरण नहीं देंगे. मिस्र के बॉर्डर बिल्‍कुल बंद कर दिए गए थे और शरणार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, उस दौरान अलग-अलग देशों से मिस्र पहुंच रही मदद को यहां से गाजा के लिए भेजा जा रहा था. अब मिस्र ने पहली बार अपना रफा बॉर्डर खोला है तो लोगों को बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत मिलेगी.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read