पाकिस्तान में गहराया आर्थिक संकट
Pakistan: हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय मौजूदा हालात हद से ज्यादा बदतर हो चुके हैं. देश अराजकता की ओर बढ़ता चला जा रहा है. द पाकिस्तान मिलिट्री मॉनिटर (PMM) की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में खाद्य संकट गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. देश भर में गेहूं की कमी का संकट मंडरा रहा है. पाकिस्तान में चल रहा आर्थिक संकट इस बात का साफ उदाहरण है कि अगर सत्ताधारियों से देश को पैसा नहीं मिले तो गरीब जनता को काफी समय तक के लिए महंगाई से जूझना पड़ता है.
पीएमएम की रिपोर्ट में बताया गया है कि बदहाली से त्रस्त कमजोर लोगों को संभलने में लंबा समय लगने वाला है. पाकिस्तान में पैदा हो रहे इस खाद्य संकट की वजह से गरीबों का भविष्य निराशाजनक बन रहा है. सरकार के तरफ जरूरी कदम उठाने चाहिए और इससे बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए.
अनाज को लेकर बाजारों में मची रहती है भगदड़
पाकिस्तान में अनाज की कमी के चलते महंगाई हर रोज अपने ही रिकॉर्ड रही है. पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, 19 अप्रैल 2023 को बीते सप्ताह के दौरान साल-दर-साल आधार पर कीमतों में 47.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. ये बात दुनिया में किसी भी देश से छुपी हुई नहीं है कि कैसे पाकिस्तान में अनाज को लेकर भगदड़ मची हुई है. क्योंकि पाकिस्तान की मीडिया में भी इस तरह भरमार है. आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसमें अनाज को लेकर लोग मारपीट तक उतर आते हैं. हाल ही में सभी प्रांतों से बाजारों में अराजकता और भगदड़ के वीडियो सामने आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हजारों लोग बाजारों में आते हैं और सब्सिडी वाले आटे की थैलियों के लिए हर दिन लाइन में खड़े होकर घंटों बिताते हैं.
ब्रिटेन के शख्स ने जारी किया था भयावह वीडियो
ब्रिटेन के रहने वाले फरान जेफरी ने पिछले महीने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें सैकड़ों लोग गेहूं के आटे से लदे ट्रक से लटकते हुए दिख रहे थे. ट्रक के पीछे भी कई लोग भाग रहे थे. वहीं इस दौरान एक बच्चा भी ट्रक के पीछे भागते हुए दिखाई दिया और ट्रक के चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. थोड़े से अनाज के लिए गरीब लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. कई बार हिंसक झड़पें भी हो रही हैं जिससे कुछ की मौतें भी हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार गरीबों के लिए सरकारी वितरण केंद्रों पर भी कतारों में भगदड़ के दौरान कई मौतें हुई हैं. खाद्यान संकट ऐसा है कि झड़पों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा.
पाकिस्तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए लोगों में काफी गुस्सा है. हाल ही में पीओके के कुछ हिस्सों में लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. इसके साथ ही इन हालातों का लोगों ने नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए मौत की सजा दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किये.
– भारत एक्प्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.